Fair deal
Dr Naveen
in

17 दिसंबर की पेंशनर एसोसिएशन मनाएगी पेंशन दिवस…

17 दिसंबर की पेंशनर एसोसिएशन मनाएगी पेंशन दिवस…
Shubham Electronics

17 दिसंबर की पेंशनर एसोसिएशन मनाएगी पेंशन दिवस…

तैयारियों में जुटा एसोसिएशन…

 

Shri Ram

रविवार को पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब की बैठक डा. विपन कालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमें निम्न विषयों पर चर्चा हुई।

जानकारी देते हुए पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य शांति स्वरूप गुप्ता ने बताया की राष्ट्रीय पेशनर्स दिवस जो कि हर वर्ष 17 दिसम्बर को मनाया जाता है उसे भव्य रूप में मनाने का फैसला लिया गया।

Bhushan Jewellers 2025

जिसका आयोजन वाई पांइट पर पालरिसोर्ट में सुबह 11 बजे आरम्भ होगा,इसमें 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सदस्य श्री भूपेंद्र नेगी व वी. सी. छिब्बर को सम्मानित किया जाएगा।

वहीं पेशनर्स के काफी केस अभी तक नहीं भेजे हैं जिसपर सदस्यों में काफी रोष है, अत: प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी डराइंग डिसबरसिंग अधिकारी अविलम्ब सभी केस ए. जी. को भेजना सुनिश्चित करें ताकि पहले से ही देरी हो चुकी राशि मिल सके।

साथ ही बैठक में दिन के समय बाजार में ई रिक्शा व अन्य गाड़ियों की भीड़ के कारण पैदल चलना दूभर हो जाता है प्रशासन को इस विषय में और अधिक सजग होने की आवश्यकता है।

शहर को साफ सुथरा रखने के लिए हम सब जिम्मेदार हैं फिर भी स्वयं सेवी संस्थाओं से अनुरोध है कि सड़कों पर व बाजार में छोटे छोटे कूड़े दान रखे व लोगों में जागरूकता अभियान चलाएंगे कि वें कूड़ा दान में ही कूड़ा डालें।

एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार से फिर अनुरोध किया आयु आधारित 5-10-15℅ मूल पेशंन में अदा करें जैसा पंजाब में दिया जा रहा है।

8-9-2022 के वित्त विभाग के संबंध में जो केस ए. जी. में लम्बित है उनका शीघ्र निपटारा किया जाए तथा सभी कार्यालय अध्यक्षों से अनुरोध किया गया कि वह सभी केस ए. जी. को प्रेषित करे।

बैठक में डा. विपन कालिया अध्यक्ष, डा. टी. पी. सिंह महासचिव,सुन्दर लाल मेहता, इन्द्र पाल वालिया. सुधा कालिया, लखबीर सिंह.एम.एल. गुप्ता वी. सी. छिब्बर, एन. एस. सैनी, एम. आई. खान, रणजीत सिंह धीमान, भूपेंद्र सिंह नेगी, शांति स्वरूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

तिरुपति फार्मा एवं रोटरी पांवटा ने टीवी के मरीजों को सहयोग करने हेतु लिया संकल्प

तिरुपति फार्मा एवं रोटरी पांवटा ने टीवी के मरीजों को सहयोग करने हेतु लिया संकल्प

पांवटा साहिब विस क्षेत्र की मतगणना हेतु तैयारियां पूरी,अधिकारियों ने किया पूर्वाभ्यास – विवेक महाजन

पांवटा साहिब विस क्षेत्र की मतगणना हेतु तैयारियां पूरी,अधिकारियों ने किया पूर्वाभ्यास – विवेक महाजन