

18 हज़ार रुपये से भी सस्ते में ले सकते है ये OnePlus के तीन एंड्रॉयड Smart TV,
इसमें मिलेगा Dolby साउंड, और भी बहुत कुछ….
हाल ही में वनप्लस कंपनी द्वारा अपनी वेबसाइट पर वनप्लस टीवी की सेल को लेकर अनाउंस किया है। इस सेल का अंतिम दिन 5 जनवरी 2022 रखा गया है।

दिए गए बैनर से पता चलता है कि इस सेल में वनप्लस स्मार्ट टीवी को खरीदने पर ₹7000 तक बचाए जा सकते है जिसके साथ बैंक के ऑफर भी शामिल है। यदि बात करे सर्वश्रेष्ठ डील की तो ग्राहक को वनप्लस टीवी Y सीरीज़ पर लगभग 5 फीसदी का डिस्काउंट प्राप्त हो सकता है।
इन टीवी के साइज की बात की जाए तो इनका साइज 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच रहने वाला है। ऑफर्स के अंदर आपको कोटक कार्ड पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, और कोटक बैंक कार्ड पर नौ महीने तक की नो-कॉस्ट इएमआई भी मिल जाती है।

वनप्लस स्मार्ट टीवी 17999 रुपए में 32 इंच, 23999 रुपए में 40 इंच, और 26999 रुपए में 42 इंच मिल सकती है।
32 इंच टीवी की विशेषताएं


यदि बात करें इस टीवी के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 32 इंच का hd स्क्रीन आता है जिसमें 1366×768 पिक्सल रेजोलूशन डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट भी 60Hz है। इस टीवी में Dolby ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W का स्पीकर भी दिया गया है जो इसे और अच्छा बनाता है।

साथ ही, आप को इस टीवी में वनप्लस कनेक्ट, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट और ऑक्सीजनप्ले जैसे शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 2 एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिए गए है और यह एंड्राइड टीवी 9 वर्जन पर रन करेगा।
आइए जाने 40 इंच TV के फीचर्स
इस वनप्लस 40 इंच की टीवी में फुल hd स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस टीवी के स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ का है। यह टीवी android 9 पर रन करता है साथ ही ऑक्सीजन प्ले ओएस के साथ चलती हैं।
इस टीवी का बेज़ल-लेस डिज़ाइन है। इस टीवी को दीवार पर भी टांगा जा सकता है और टेबल पर भी रखा जा सकता है लेकिन टीवी के बॉक्स के साथ सिर्फ टेबल पर रखने वाले स्टैंड ही आते हैं।
इसमें मिलेगा बिल्ट इन क्रोमकास्ट
इस टीवी के इंस्टॉल ऐप की बात करें तो इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी+ हॉटस्टार, प्राइम विडियो जैसे सभी एप्स प्री इंस्टॉल आते है। प्ले स्टोर के द्वारा दूसरे android ऐप्स भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस टीवी में गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा जेसी फीचर्स भी सपोर्ट करते है। इस टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट आता है।
इस वनप्लस की टीवी के भीतर 64-बिट पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। ये टीवी 1 GB रैम और 8 GB स्टोरेज के साथ आती है।



