Fair deal
in

2 किलो 527 ग्राम चरस सहित दबोचा तस्कर

2 किलो 527 ग्राम चरस सहित दबोचा तस्कर
Shubham Electronics
Paontika Opticals

2 किलो 527 ग्राम चरस सहित दबोचा तस्कर

पुलिस नाकाबंदी कर बरामद की नशे की खेप

हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया के खात्मे के लिए जिला स्तर पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाए हुए है। इसके बावजूद नशा माफिया अपनी संदिग्ध गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा है।

Shri Ram

शुक्रवार को कुल्लु पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम शमशर में गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम धनी राम है जो बुच्छैर गांव का निवासी है, जो सामंसर गांव के पास किसी व्यक्ति को चरस बेचने जा रहा है।

सूचना के अनुसार वह अपने गांव बुच्छैर से पैदल नैणी गाड की तरफ आएगा। इसको लेकर टीम ने योजना बद्ध तरीके से घेराबंदी की और जैसे ही धनी राम नाले के पास पहुंचा तो पीठू बैग सहित नाले के पास ही काबू कर लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम धनी राम पुत्र लाल दास गांव बुच्छैर आनी जिला कुल्लू व उम्र 32 वर्ष बताई। जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें पुलिस ने 2 किलो 527 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

सीएम खट्टर बोले, खुले में नमाज बर्दाश्त नहीं करेंगे

सीएम खट्टर बोले, खुले में नमाज बर्दाश्त नहीं करेंगे

वो मैसेज जो आपको डराते थे, Whatsapp करेगा अब उनका इलाज

वो मैसेज जो आपको डराते थे, Whatsapp करेगा अब उनका इलाज