2 साल का बच्चा, जब हुआ सिगरेट का आदी….
माता-पिता की लापरवाही से बनी कहानी…..
क्या आपने कभी दो साल के बच्चे को सिगरेट पीते देखा है,देखना तो छोड़िये शायद आपने ऐसा कभी सुना भी न होगा, लेकिन एक बच्चा ऐसा है जो न सिर्फ स्मोकिंग करता था बल्कि किसी किसी दिन तो अनजाने में दो से चार डिब्बी यानी 40 सिगरेट तक पी जाता था।
सोशल मीडिया पर यह खबर आने के बाद से लगातार सुर्खियों में चल रहा है कि आखिर कैसे 2 साल का बच्चा इसका आदी हो सकता है।
इंडोनेशिया का है मामला, आरडी रिजल की है कहानी…
आपको बता दें कि यह कहानी है इंडोनेशिया के रहने वाले उस 2 साल के बच्चे आर्डी रिजल की जो कुछ साल पहले अचानक ही फेमस हो गया था,यह खबर सौ फीसदी सच है क्योंकि इसकी पुष्टि खुद उस बच्चे ने बड़े होने के बाद की है।
हालांकि शुरुआत में स्मोकिंग की तस्वीरें देखने के बावजूद लोगों को यकीन नहीं होता था, बहुत से लोग कहते थे कि उसकी तस्वीरें एक मजाक भर हैं जो शायद किसी सॉफ्टवेयर के जरिए एडिट की गई हों,पर वास्तव में यह सच था।
माता-पिता की लापरवाही से बनी कहानी…..
प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक आर्डी रिजल के माता-पिता की लापरवाही के कारण उसके साथ ऐसा हुआ,जब वो 18 महीने का था तब उसके पिता ने उसे मजाक में सिगरेट पीने के लिए दे दी, पिता ने ऐसा कई बार किया और धीरे-धीरे बच्चे को सिगरेट की आदत पड़ गई और इस तरह से यह रोमांचक कहानी बनकर तैयार हो गयी जिसे लोग अलग अलग नजरिये से देख रहे हैं।