in

2022 शेयरों में नए निवेश करने का सही समय या नहीं

2022 शेयरों में नए निवेश करने का सही समय या नहीं

2022 शेयरों में नए निवेश करने का सही समय या नहीं

आइए जाने क्यों निवेशकों के लिए का 2022 है खास

वर्ष 2020 के मार्च से शेयर मार्केट में जिस तेजी से गिरावट आई थी उसी रफ्तार से मार्केट रिकवरी भी हुई। इससे यह बात साबित होती है कि शॉर्ट टर्म में इक्विटी पर कोई ज्यादा खास प्रभाव नहीं पड़ता, लंबी अवधि में इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहता है।

2021 ने हमें इस बात से अवगत कराया है कि मार्केट एक तरफा रास्ता नहीं है यहां कीमतों पर उतार-चढ़ाव होता रहता है। यह निवेश करने वाले नए और पुराने दोनों निवेशकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

ऐसे लोग जो इक्विटी फंड के माध्यम से शेयरों में निवेश करते हैं उन्हें इस वर्ष में भी आने वाली घटनाओं के उतार-चढ़ाव से घबराना नहीं है। अंत में कंपनियों की आमदनी और आने वाले सालों में ग्रोथ की उम्मीद जो चीजें शेयर की कीमत बढ़ाती है। वर्तमान समय में इन कंपनियों की इनपुट कॉस्ट पर दबाव देखा जा सकता है।

Bhushan Jewellers Nov

इस साल भी जारी रह सकता है उतार- चढ़ाव

वर्ष 2022 में बढ़ती डिमांड के दौरान कंपनियां बढ़ी लागत का भार कब तक खुद झेलती हैं और कब तक इसका भार ग्राहकों पर डालती है यह सब हम वर्ष 2022 में समय के साथ देखेंगे। 2022 में भी बाजार में उतार-चढ़ाव हमेशा की तरह चलता रहेगा।

यह लोगों पर निर्भर करता है कि लोग अपने लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए मौकों का कैसे सर्वोत्तम उपयोग करते हैं। बिना किसी जानकारी और सोच विचार के निवेश करने की बजाय अच्छे से योजना बनाकर निवेश करना चाहिए। यदि आपने भी अभी तक शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू नहीं किया है तो इसके लिए 2022 अच्छा हो सकता है।

बजाज कैपिटल के जॉइंट सीएमडी, संजीव बजाज द्वारा निवेश करने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों के लिए ऐसी रणनीति बताई गई है जो आपके लिए काफी लाभदायक है।

1. शेयर बाजार किस समय किस लेवल पर पहुंच जाएगा इस बात का अनुमान लगाने और उसी हिसाब से अपने पैसे निवेश करने से बचना चाहिए। जब आप एक अच्छी लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करें तो बाजार में करेक्शन होने पर और अधिक निवेश के बारे में सोचें ताकि यूनिट की एवरेजिंग अच्छी हो सके।

2. पैसे को लार्ज-मिड-स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स में अच्छे से डायवर्सिफाइड करके कुछ इक्विटी म्यूचुअल फंड में एसआईपी शुरू कर देनी चाहिए। जब भी आपके पास निवेश करने के लिए राशि उपलब्ध हो तो उसे कभी भी मौजूदा पोर्टफोलियो में ना निवेश करें। मार्केट के गिरावट की स्थिति में ऐसे शेयर्स को चुने जो जो अभी कम कीमत पर मिल रहे हैं और उनके फंडामेंटल काफी मजबूत है।

3. महत्वपूर्ण बात यह है कि के अपने निवेश के पैसे को इक्विटी, डेट और गोल्ड में डायवर्सिफाई कर ले और अपने ऐसेट एलोकेशन का संतुलन बनाए रखें। किसी एक विशेष ऐसेट क्लास या कम अवधि में अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखकर उसमें जरूरत से ज्यादा निवेश ना करें।

4. वर्तमान समय में एसआईपी माध्यम से निवेश करने वाले निवेशक अपनी एसआईपी जारी रख सकते हैं। जब भी स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव आता है और एनएवी गिरती है। वह लॉन्ग टर्म में बड़ा कॉर्पस बनाने के लिए उसी पोर्टफोलियो में नए फंड्स एड कर सकते हैं।

5. यदि आपके पास एक मुश्त पैसे हैं तो या तो आप उन्हें तीन चार भागों में बांट कर कुछ चरणों के माध्यम से निवेश रणनीति अपना सकते हैं। या फिर आप लिक्विड फंड में पैसे लगाकर सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान के ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। इसमें आपके पैसे को एक सिस्टमैटिक पीरियड के द्वारा इक्विटी में निवेश किया जा सकता है।

6. लंबी अवधि की इक्विटी फंडों और अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले लार्ज और मिड-कैप फंडों में निवेश की एक अच्छी राशि लगाकर रखनी चाहिए। वे लोग जो अधिक जोखिम क्षमता रखते हैं उन्हें स्मॉल कैप फंड में निवेश करना चाहिए। निवेश का कुछ प्रतिशत हिस्सा IT फंड्स में निवेश किया जा सकता है।

बीमा : एक अच्छा स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा कवर ले

मार्केट में पैसे लगाने से पहले अपने और अपने परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा लेना ना भूले। यदि आपका परिवार छोटा और युवा फैमिली है तो आप फैमिली फ्लोटर प्लान के ऑप्शन का भी चयन कर सकते हैं।

लाइफ इंश्योरेंस की बात करें तो आप की वार्षिक आय के 15 गुना के कवर का प्लान ले सकते हैं। प्रत्येक 5 वर्ष में अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए इनकी समीक्षा करनी चाहिए। लगभग 40 साल के आस पास वाले व्यक्ति द्वारा क्रिटिकल इलनेस प्लान का भी चयन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, अधिक सुरक्षा के लिए कोरोनावायरस हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में भी सोच सकते हैं।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Mutual Fund Investment : बच्चे भी कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश

Mutual Fund Investment : बच्चे भी कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश

पांवटा साहिब में सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए क्या है डीजीपी कुंडू की योजना

पांवटा साहिब में सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए क्या है डीजीपी कुंडू की योजना