Home NEWS Crime/Accident 25 जनवरी से लापता है गुरप्रीत : भाई ने लगाई गुहार, ढूंढने में करें मदद

25 जनवरी से लापता है गुरप्रीत : भाई ने लगाई गुहार, ढूंढने में करें मदद

0
25 जनवरी से लापता है गुरप्रीत : भाई ने लगाई गुहार, ढूंढने में करें मदद

25 जनवरी से लापता है गुरप्रीत : भाई ने लगाई गुहार, ढूंढने में करें मदद

उपमंडल पांवटा साहिब के देवी नगर से गुरप्रीत नामक युवक 25 जनवरी की शाम से घर से लापता है जिसका अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है।

पुलिस को शिकायत देते हुए हैप्पी ने बताया कि मैं वार्ड नं 10 देवीनगर कृपालशिला गुरुद्वारा के पास रहता हूं तथा मेरा भाई जिसका नाम गुरप्रीत सिंह उम्र 25 वर्ष है मेरा भाई बीते 25-1-2023 कि शाम से लापता है।

मुझे पता चला है कि सुर महिन्द्र नाम के लड़की के साथ देखा गया था मेरे भाई कि गुमशुदा कि रिपोर्ट दर्ज कर लें।

मेरे भाई का कद 5 फुट 3 इं रंग सावला, कपड़े काली पेन्ट, काली कमीज, सफेद जूती तथा वह दिनांक 27-1-2023 ने लापता है।

गुमशुदा का नाम हैप्पी सिंह S/O सतनाम सिंह वार्ड न0 10 देवीनगर कृपाल जिला गुरुद्वारा पांवटा साहिब, MOB-85807-82732

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुमशुदा लड़के की फोटो को अलग-अलग पुलिस चौकियों में ईमेल के माध्यम से भेज दिया है, आगामी कार्यवाही हेतू HC बनजीत कुमार को सौंप दी गई है। मामले में पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: