in

25 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे चरण की पेयजल योजना स्वीकृत : डॉ राजीव बिन्दल

25 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे चरण की पेयजल योजना स्वीकृत : डॉ राजीव बिन्दल

25 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे चरण की पेयजल योजना स्वीकृत : डॉ राजीव बिन्दल

धारटी को जय राम ठाकुर सरकार की बड़ी सौगात

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर की सरकार ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटी के इलाके को पेजयल योजना की बड़ी सौगात दी है।

धारटी क्षेत्र की दूसरे चरण की पेयजल योजना के लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, इस योजना के कार्यान्वयन के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

डा. बिन्दल ने कहा कि भाजपा सरकार में धारटी के क्षेत्र के पेयजल संकट को दूर करने के प्रथम प्रयास के कामयाब होने के बाद अब दूसरा प्रयास शुरू किया गया है।

Indian Public school

पहले प्रयास में गिरि नदी में एक बोरवैल लगार कर चार इंच पानी उठाया गया। इस पानी को नैहली धीड़ा, पंजाहल, धगेड़ा, नवनी व देवका पुडला पंचायतों के सभी टैंकों में डाला गया व सेन की सेर और बनेठी के कुछ हिस्से को भी इसमें शामिल किया गया।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 25 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना के तहत 2 टयूबवैल गिरि नदी में लगाए जा रहे है और आठ इंच पानी इन टयूबवैल से उठाया जाएगा।

इस पानी को नेहली धीड़ा, धगेड़ा, पंजाहल, नवनी देवका पुड़ला, के अलावा रामा धौण का कुछ भाग और बनेठी के कुछ भागों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

डा. बिन्दल ने बताया कि इस योजना में लगभग 10 कि.मी. की राइजिंग मैन बनेगी, 27 नये वाटर सप्लाई टैंक बनेंगे व लगभग 150 किमी. की लाईन बिछाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 25 करोड़ रुपये की लागत से यह योजना तैयार होने पर धारटी के उपरोक्त क्षेत्र को आगामी लंबे समय तक पानी की तंगी नहीं झेलनी पड़ेगी और कभी सूखी धारटी के नाम जाने जाने वाली हमारी धारटी पेयजल किल्लत से पूरी तरह मुक्त हो जाएगी।

डा. बिन्दल ने कहा- ‘‘25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली इस पेयजल योजना के टैंडर हो गए हैं।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, बच्ची समेत 7 की मौत….

हिमाचल में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, बच्ची समेत 7 की मौत….

TVS iQube Electric Scooter लें मात्र 10 हजार की डाउन पेमेंट पर, जाने इसकी रेंज के साथ फीचर्स और EMI प्लान

TVS iQube Electric Scooter लें मात्र 10 हजार की डाउन पेमेंट पर, जाने इसकी रेंज के साथ फीचर्स और EMI प्लान