in

26वीं उत्तर भारत वीर शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब प्रतियोगिता का हुआ आगाज

26वीं उत्तर भारत वीर शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब प्रतियोगिता का हुआ आगाज

26वीं उत्तर भारत वीर शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब प्रतियोगिता का हुआ आगाज

मेरठ, सहारनपुर सहित 50 से अधिक टीमों के बीच होगा मुकाबला

पांवटा साहिब में 26वीं उत्तर भारत वीर शिवाजी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ हो गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता अवनीत सिंह लाम्बा और विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष तोमर व गुरदीप सिंह गैरी ने शिरकत की।

मैच शुरू होने से पहले आयोजक व शिवजी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लांबा को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष तोमर और गुरदीप सिंह गैरी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित देकर सम्मानित किया ।

BMB01

इस दौरन मधुकर डोगरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से कई खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर, रणजी ट्रॉफी व आगे भी खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीर शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब में पहला क्रिकेट मैच मेरठ और सहारनपुर के बीच खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता एक माह तक चलेगी।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की 48 टीमें भाग ले रही हैं। उत्तर भारत की 16 टीमें भाग ले रही हैं। वहीं कल से सिरमौर का क्वालीफाई राउंड शुरू हो जाएगा। जो कम से कम 18 से 20 दिन तक चलेगा। क्वालीफाई राउंड के बाद नार्थ इंडिया से टीमें आएगी, जो अपना शानदार प्रदर्शन करेगी।

Bhushan Jewellers 04

पहले दिन दो मैच करवाये जाएगे। तो वहीं दूसरे दिन से तीन मैच करवाये जाएंगे। होली मेले के एक दिन पहले ही इस प्रतियोगिता का समापन होगा

बाहर से आये खिलाड़ियों के लिए रहने व खाने की पूर्ण व्यवस्था की गई है। ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि यहां मैदान की बड़ी समस्या हैं, अब सत्ता में आने तक का इंतजार नही किया जाएगा। उन्हें अपने स्तर पर सही करने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लाम्बा, गेस्ट ऑफ ऑनर उद्योगपति गुरदीप सिंह गैरी, मनीष तोमर, रविन्द्र पाल खुराना, राजेन्द्र प्रसाद, एचपीसीए के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीर

पांवटा साहिब में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीर

राज्य खेल छात्रावास बिलासपुर तथा ऊना में प्रवेश के लिए 24 से 26 फरवरी तक होंगे ट्रायल

राज्य खेल छात्रावास बिलासपुर तथा ऊना में प्रवेश के लिए 24 से 26 फरवरी तक होंगे ट्रायल