Fair deal
Dr Naveen
in

3 घण्टे में अहमदाबाद से दिल्ली पहुँचे फेफड़े, बची जान…

3 घण्टे में अहमदाबाद से दिल्ली पहुँचे फेफड़े, बची जान…
Shubham Electronics
Diwali 01

3 घण्टे में अहमदाबाद से दिल्ली पहुँचे फेफड़े, बची जान…

Shri Ram

16 मिनट में ऐसे तय की गई 20 किलोमीटर दूरी….

यूँ तो पुलिस को लोग अक्सर गालियाँ देते हैं पर पुलिस का काम बड़ी जिम्मेदारी वाला होता है। हालात और वक्त दोनों को साथ-साथ देखना होता है।

ऐसे में जरा सी चूक बहुत भारी पड़ जाती है। इतने दबाव के बावजूद कई बार पुलिस कुछ ऐसा कर देती है, जिससे न केवल किसी की जिंदगी बच जाती है, बल्कि उनसे जुड़े सैकड़ों लोगों की मेहनत भी सफल हो जाती है।

दक्षिण दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हास्पिटल में एक मरीज के अंग प्रत्यारोपण के लिए अहमदाबाद से जीवित फेफड़े लाए गए। इसको हवाई अड्डे से हास्पिटल तक पहुंचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया और बीस किमी की दूरी 16 मिनट में पूरी करके एंबुलेंस को समय पर पहुंचा दिया।

JPERC 2025
Diwali 02

16 मिनट में तय की गई 20 किलोमीटर दूरी….

Diwali 03
Diwali 03

मडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,साकेत में आईजीआई एयरपोर्ट से मैक्स अस्पताल तक की 20 किलोमीटर की दूरी सुबह 10:40 से 10:56 तक 16 मिनट में पूरी हो गई। पीक आवर्स के दौरान इस मार्ग को तय करने में आमतौर पर एक घंटे से अधिक समय लगता है।

चूँकि अंगों के प्रत्यारोपण की समय सीमा अक्सर सात से आठ घंटे तक सीमित होती है। भारी ट्रैफिक जाम के कारण, एम्बुलेंस को अक्सर समय से पहुंचने में देरी हो जाती है।

बहरहाल पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जीवित मानव अंग फेफड़े (Lungs) को ले जाने वाली एंबुलेंस को सुरक्षित रास्ता देने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और बीस किमी दूर हास्पिटल तक उसे 16 मिनट में पहुंचाने में मदद की।

रोक दिया गया अन्य ट्रैफिक, एम्बुलेंस को दिया गया मार्ग….

उक्त घटनाक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर मार्ग पर सभी ट्रैफिक सिग्नल को रोक दिया और एम्बुलेंस को निर्धारित गति सीमा से ऊपर की स्पीड में ले जाने की अनुमति दी और पूरे रास्ते सुरक्षा उपलब्ध कराई और इस तरह किसी की जान बचाने में पुलिस ने मदद की, पुलिस के इस योगदान से किसी परिवार की खुशियाँ लूटने से बच गयी।

Written by Newsghat Desk

किडनी की समस्या, जाने सभी रोग, और रहें सावधान….

किडनी की समस्या, जाने सभी रोग, और रहें सावधान….

मुख्यमंत्री के आवास के पास उठीं आग की लपटें

मुख्यमंत्री के आवास के पास उठीं आग की लपटें