30वें खान सुरक्षा सप्ताह के तहत सिरमौर की खानों का निरीक्षण, कामगारों को दिलाई शपथ
29 मई को पंचकुला में सम्मानित की जाएंगी उत्कृष्ठ खानें
खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद के तत्वाधान में 30वां खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। यह सुरक्षा सप्ताह 23 मई से 29 मई तक मनाया जाएगा। 29 मई को पंचकुला में पुरस्कार वितरण समारोह मनाया जाएगा। जिसमे खानों को पुरस्कृत किया जयेगा।
इस दौरान 6 टीमें पांच राज्यों की 100 खानों का निरक्षण करेगी। टीम सदस्य और खान प्रबन्धक अशोक छाबड़ा ने बताया कि खान सुरक्षा महानिदेशालय के आदेशों पर एक्सपर्टस की 6 टीमों का गठन किया गया है।
टीमें हिमाचल प्रदेश की 22, हरियाणा की 22, राजस्थान की 49 ओर जम्मू कश्मीर की सात खानों का निरीक्षण करेंगी। खानों को अलग अलग श्रेणी में बांटा गया है। जिसमे उच्च मशीनीकृत, मशीनीकृत, अर्ध मशीनीकृत ओर मैन्युअल माइन है।
इसके तहत सोमवार को टीम बी के सदस्यों ने क्षेत्र की तीन खानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें जय सिंह ठाकुर एंड संस की बल्दवा लाइम स्टोन माइन, जालम सिंह फौजी की झाकरा माइन , कपिल आनंद की हेयोना माइन का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान खानों का अलग अलग श्रेणी में अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले सभी खनन कममगार को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। खान पर कार्य करने वाले कर्मचारी ओर मजदूरों को खान पर सुरक्षा के साथ कार्य करने के तरीकों को बताया गया।
मशीनों ओर ब्लास्टिंग के सुरक्षित उपयोग की सलाह दी गयी।इसके अलावा खनन कार्य, सड़क , प्रचार प्रसार, ब्लास्टिंग प्रबंधन, खनन विशेषज्ञ स्टाफ, खनन रिकॉर्ड के आधार पर अवलोकन किया गया। अवलोकन के आधार पर 29 मई को पुरस्कार वितरण समारोह में श्रेष्ठ खान को चुना जाएगा।