in

31 जनवरी तक नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्थान, ये नियम भी होंगे सख्ती से लागू

31 जनवरी तक नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्थान, ये नियम भी होंगे सख्ती से लागू

31 जनवरी तक नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्थान, ये नियम भी होंगे सख्ती से लागू

 

हिमाचल प्रदेश मे शैक्षणिक संस्थान 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। पहले स्कूलों व काॅलेज को 26 जनवरी तक बंद रखा गया था लेकिन कोरोना के मामलों मे तेजी के कारण यह छुट्टियाँ 31 जनवरी तक कर दी गई है।

ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह रहेंगी जारी

Bhushan Jewellers Nov

राज्य आपदा प्रबंधन ने आज ही नये आदेश इस संबंध में लागू कर दिये हैं। पिछले निर्णय के मुताबिक राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को 24 जनवरी तक बंद रखा था। 25 जनवरी को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस और 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस की छुट्टी है।

ऐसे में शिक्षकों और अभिभावकों सहित विद्यार्थियों मे असमंजस बना हुआ था कि क्या 27 जनवरी से शिक्षण संस्थान खुल जायेंगें या नही।

स्टेट डिजास्टर मेनेजमेन्ट की और से शिक्षण संस्थान 31 जनवरी तक के आदेश अब जारी हो गये हैं।

जनवरी महीने में तो कोई शिक्षण संस्थान खुलेंगे नही फरवरी माह में कोरोना की रफ्तार पर अगला निर्णय हो सकता है।

वैसे एक्सपर्ट की माने तो प्रदेश मे कोरोना फरवरी माह मे पीक पर रहेगा और हर दिन हजारों कैस आयेंगे तो ऐसे मे फरवरी माह मे भी शिक्षण संस्थान ऑफलाइन शुरू होने की संभावना कम ही लग रही है।

इसके साथ साथ फाईव डे वीक को भी यथावत 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही किसी भी आयोजन में 60 फीसदी केपेस्टी के साथ उपस्थिति मान्य होगी।

सभी जिला के उपायुक्तों को कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए निर्णय का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी दिये गये हैं।

Written by Newsghat Desk

अगर नही मिल रही है LPG पर सब्सिडी आज ही उठाएं ये कदम, खाते में आ जाएगा पैसा

अगर नही मिल रही है LPG पर सब्सिडी आज ही उठाएं ये कदम, खाते में आ जाएगा पैसा

जेसीबी लेकर दुल्हन को ले जाने पहुंचा दूल्हा, सिरमौर में पेश आया वाक्या

जेसीबी लेकर दुल्हन को ले जाने पहुंचा दूल्हा, सिरमौर में पेश आया वाक्या