31 मार्च 2025 तक कराएं राशन कार्ड की ई-केवाईसी, वरना राशन से रह जाएंगे वंचित…..
भारत भर में राशन कार्ड धारकों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। हर राज्य के राशन कार्ड धारक के लिए सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना जारी कर दी गई है जिसमें ई-केवाईसी करना अब अनिवार्य कर दिया गया है और केवाईसी करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।
अर्थात यदि कोई भी राशन कार्ड धारक 31 मार्च 2025 तक अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करता है तो उन्हें राशन कार्ड पर मुफ्त राशन प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है।
जी हां ,राशन कार्ड धारकों के लिए यह खबर काफी अहम साबित होने वाली है क्योंकि सभी राज्य की सरकारों ने राशन कार्ड की ई-केवाईसी की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक अनिवार्य कर दी है।
ऐसे में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत राशन उठाने वाले उम्मीदवारों को यदि 1 अप्रैल से राशन कार्ड पर कम दामों पर राशन प्राप्त करना है तो उन सभी का ई केवाईसी करना अनिवार्य हो चुका है।
अन्यथा ऐसे राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया जाएगा और इसे फिर से एक्टिव करने के लिए राशन कार्ड धारकों को दफ्तरों के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं।
क्यो है 31 मार्च 2025 तक ई-केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य ?
बता दें राशन कार्ड के माध्यम से प्रत्येक राशन कार्ड धारक को कम दामों में राशन वितरण किया जाता है। ऐसे में इस सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए कई प्रकार की फर्जीवाड़े भी होते हैं।
इन फर्जीवाड़ों पर नियंत्रण लगाने हेतु ही केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है ताकि फर्जी राशन कार्ड का उपयोग कर कोई भी अन्य उचित उम्मीदवारों के राशन को हड़प ना पाए।
वहीं कई सारे लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास एक से अधिक राशन कार्ड होते हैं जिसकी वजह से वह अतिरिक्त राशन अपने पास स्टोर कर लेते हैं और कालाबाजारी को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में इन सभी प्रक्रियाओं को लगाम लगाने के लिए ही ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है जिसके चलते 31 मार्च 2025 तक ई केवाईसी करवाना आवश्यक हो चुका है।
किस प्रकार करें राशन कार्ड का ई केवाईसी?
राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए राशन कार्ड धारक घर बैठे भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकता है अथवा नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर भी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकता है, साथ ही अब मोबाइल ऐप से भी यह प्रक्रिया काफी आसान हो चुकी है।
मोबाइल से ई -केवाईसी किस प्रकार करें?
मोबाइल से ई-केवाईसी करने के लिए आवेदक को अपने मोबाइल में my kyc और आधार फेस आईडी ऐप डाउनलोड करने होंगे।
इसके पश्चात अब एप्प में अपने राज्य का चयन करना होगा और लोकेशन वेरीफाई करनी होगी।
इसके पश्चात आधार नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी सत्यापित करते हुए फेस ई-केवाईसी का बटन दबाना होगा।
फेस ई केवाईसी का बटन दबाते ही कैमरा ऑन हो जाएगा और ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
राशन की दुकान पर किस प्रकार करें ई-केवाईसी
राशन की दुकान पर ई-केवाईसी करने के लिए आपको केवल नजदीकी राशन की दुकान पर जाना होगा।
वहां पॉश मशीन के जरिए अंगूठे या उंगलियों के निशान से वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
साथ ही फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया भी पूरी कर अपना ई केवाईसी संपन्न करना होगा।
जिसके लिए आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी सत्यापित करवाना होगा।
इस प्रकार आसान सी प्रक्रिया पूरी कर आप राशन कार्ड का ई केवाईसी अपडेट कर लेते हैं और निर्बाध रूप से 1 अप्रैल 2025 के पश्चात भी सस्ते दामों पर राशन प्राप्त कर सकते हैं।