350 किग्रा चूरापोस्त मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, ये 3 गिरफ्तार…..
पुलिस ने किया अदालत में पेश, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर…..
पांवटा पुलिस की जांच जारी, मामले में अभी हो सकती हैं गिरफ्तारियां….
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में 350 किलो भुक्की के मामले में नशा माफिया गिरोह का भांडाफोड़ करने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
पुलिस ने इस मामले में कई दिन से फरार चल रहे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस दौरान पुलिस ने मोहम्मद दीन (काला), बुधराम, ट्रक मालिक सतीवाला निवासी अजमेर को गिरफ्तार किया है।
इस मामले को लेकर एसपी सिरमौर ने एक एसआईटी गठित की थी। जिसमें डीएसपी पांवटा वीर बहादुर और एडिशनल एसएचओ राजेश पाल को एसआईटी में शामिल किया गया था।
गौर हो कि पांवटा साहिब में 10 दिन पहले सुबह तड़के 200 किलो चूरा पोस्त पुलिस ने पकड़ा था, वहीं देर शाम 150 किलो और चुरा पोस्त पुलिस ने यमुना किनारे से बरामद किया था।
लेकिन इतनी बड़ी नशे खेप को पकड़ मिलने के बावजूद भी पुलिस अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
ये भी पढ़ें : पुलिस को बड़ी सफलता : बाईक चोर गिरोह गिरफ्तार, पढ़ें कितनी बाईकें बरामद…..
बैंक फ्रॉड : दो अलग खातों से पेटीएम के माध्यम से उड़ाए 2.88 लाख…..
इस मामले में ट्रक चालक अभी तक फरार था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अब तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।
जहाँ से तीनो को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होंगी।