60 साल में कांग्रेस नही बनवा पाई टौंस नदी पर पुल, शिलाई में गरजे मुन्ना चौहान
विधायक मुन्ना चौहान ने बलदेव तोमर के लिए मांगे वोट
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कांडो च्योग पंचायत में देर रात को उत्तराखंड के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर के लिए कार्यक्रम कर वोट की अपील की।
सोमवार देर रात को च्योग गांव में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के विकास नगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि आज से पहले उत्तराखंड के जौनसार बावर को आने के लिए टोंस नदी को पार करने के लिए रस्सी के सहारे जाना पड़ता था लेकिन जैसे ही हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो उसके बाद टोंस नदी पर पुल बनाया गया और यह क्षेत्र वो क्षेत्र है जहां पर 60 साल तक एक ही परिवार का राज रहा।
लेकिन वह अपनी सरकार में टोंस नदी पर पुल तक नहीं बना सके। मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र के जनजातीय घोषित होने से हर परिवार से आईएएस,आईपीएस व सरकारी में नौकरी करते है और गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय के जनजातीय घोषित होने से कांग्रेस के नेता लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।
उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने 55 साल तक शिलाई की जनता को हाटी मुद्दे पर वोटबैंक की राजनीति की वह नेता जनजातीय होने पर समाज को बांटने का काम कर रहे है। लेकिन उनके यह मकसद कभी भी कामयाब नही होंगे।
मुन्ना सिंह चौहान ने हर्षवर्धन चौहान पर हमला करते हुए कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद राजधानी शिमला में बैठ जाते है और यह की जनता की कोई खबर नहीं लेते।
उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में राजनीति से ऊपर उठकर हाटी के नाम पर वोट करके बलदेव तोमर को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करे। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर भी मौजूद रहे।