in

60 साल में कांग्रेस नही बनवा पाई टौंस नदी पर पुल, शिलाई में गरजे मुन्ना चौहान

60 साल में कांग्रेस नही बनवा पाई टौंस नदी पर पुल, शिलाई में गरजे मुन्ना चौहान

60 साल में कांग्रेस नही बनवा पाई टौंस नदी पर पुल, शिलाई में गरजे मुन्ना चौहान

विधायक मुन्ना चौहान ने बलदेव तोमर के लिए मांगे वोट

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कांडो च्योग पंचायत में देर रात को उत्तराखंड के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर के लिए कार्यक्रम कर वोट की अपील की।

सोमवार देर रात को च्योग गांव में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के विकास नगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि आज से पहले उत्तराखंड के जौनसार बावर को आने के लिए टोंस नदी को पार करने के लिए रस्सी के सहारे जाना पड़ता था लेकिन जैसे ही हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो उसके बाद टोंस नदी पर पुल बनाया गया और यह क्षेत्र वो क्षेत्र है जहां पर 60 साल तक एक ही परिवार का राज रहा।

Indian Public school

लेकिन वह अपनी सरकार में टोंस नदी पर पुल तक नहीं बना सके। मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र के जनजातीय घोषित होने से हर परिवार से आईएएस,आईपीएस व सरकारी में नौकरी करते है और गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय के जनजातीय घोषित होने से कांग्रेस के नेता लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने 55 साल तक शिलाई की जनता को हाटी मुद्दे पर वोटबैंक की राजनीति की वह नेता जनजातीय होने पर समाज को बांटने का काम कर रहे है। लेकिन उनके यह मकसद कभी भी कामयाब नही होंगे।

मुन्ना सिंह चौहान ने हर्षवर्धन चौहान पर हमला करते हुए कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद राजधानी शिमला में बैठ जाते है और यह की जनता की कोई खबर नहीं लेते।

उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में राजनीति से ऊपर उठकर हाटी के नाम पर वोट करके बलदेव तोमर को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करे। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर भी मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

धारटी में भाजपा सरकार में विकास का नया सूर्य उदय हुआ: डा. बिंदल

धारटी में भाजपा सरकार में विकास का नया सूर्य उदय हुआ: डा. बिंदल

महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता का जीना दुभर : किरनेश जंग

महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता का जीना दुभर : किरनेश जंग