in

7 मई को शिलाई में होगा सम्मान समारोह, ज्ञान सिंह चौहान होंगे मुख्य अतिथि

7 मई को शिलाई में होगा सम्मान समारोह, ज्ञान सिंह चौहान होंगे मुख्य अतिथि

7 मई को शिलाई में होगा सम्मान समारोह, ज्ञान सिंह चौहान होंगे मुख्य अतिथि

एकल विद्यालय अभियान अंचल शिलाई,भाग सिरमौर, संभाग दक्षिण हिमाचल, प्रभाग पश्चिमोत्तर का वार्षिक अंचल स्वाभिमान उत्सव एवं सम्मान समारोह लोक निर्माण विश्राम गृह शिलाई के परिसर में शनिवार 7 मई 2022 को सुबह 11 बजे पूर्वाह्न आयोजित किया जाएगा।यह निर्णय अंचल अभियान समिति एकल अभियान अंचल शिलाई की विशेष ऑनलाइन बैठक में लिया गया।

अंचल स्वाभिमान उत्सव एवं वार्षिक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह चौहान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जिला सिरमौर एवं अध्यक्ष हाटी कर्मचारी कल्याण समिति गिरिपार जिला सिरमौर होंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या नेगी प्रधान ग्राम पंचायत शिलाई, रमेश नेगी पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत शिलाई, संजय तोमर प्रो तोमर मेडिकोज शिलाई, दिनेश ठाकुर प्रो ठाकुर रेडीमेड गारमेंट्स शिलाई और संजय नेगी ट्रांसपोर्टर समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

Bhushan Jewellers Nov

एकल अभियान द्वारा देश के एक लाख विद्यालयों में संचालित किए जा रहे एकल विद्यालयों और चार लाख गांव में चलाई जा रही विविध गतिविधियों के माध्यम से पंचमुखी शिक्षा की अलख जगाई जा रही है।

शिक्षित भारत, समर्थ भारत, स्वाभिमानी भारत, स्वावलंबी भारत और वैभवशाली भारत के ध्येय को लेकर चलने वाले एकल अभियान द्वारा नगर संगठन और ग्राम संगठन के समन्वय से देश के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों में शिक्षा, संस्कार, जागरण, आरोग्य, ग्राम विकास के अतिरिक्त भी कई सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं जो स्वामी विवेकानंद जी के उस उद्घोष को परिलक्षित करते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि शिक्षा ही वास्तव में मुक्ति का साधन है और विद्यार्थी यदि किसी कारण विद्यालय तक नहीं पहुंच पाए तो विद्यालय को उस तक पहुंचना चाहिए।

इस पुनीत अभियान में तन मन धन से सहयोग करने वाले समाज सेवियों,व्यवसाइयों,समिति सदस्यों तथा दानदाताओं को अंचल अभियान समिति और सेवा व्रतियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में अंचल शिलाई के अंतर्गत पड़ने वाले सभी ग्रामीण संचों के ग्राम समिति अध्यक्ष,सदस्य,आचार्य और विद्यार्थी भाग लेंगे।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के आचार्यों, ग्राम समिति सदस्यों, व्यास कथाकारों और सत्संग प्रमुखों को सम्मानित किया जाएगा। संच स्वाभिमान उत्सवों में अभियान का सहयोग करने वाले प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों, समाज सेवियों और अभियान समिति सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इनमें मुख्य रूप से संच स्वाभिमान उत्सव संच कफोटा की मुख्य अतिथि रही जिला परिषद वार्ड कमरऊ की जिला परिषद सदस्य सुमिता चौहान जिन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख की सहयोग राशि अभियान को अर्पित की,विशिष्ट अतिथि बलबीर सेवग जिन्होंने इक्कीस हजार की सहयोग राशि अभियान को समर्पित की, संच स्वाभिमान उत्सव संच टिंबी की मुख्य अतिथि रही आशा तोमर, विशिष्ट अतिथि रही श्यामा ठाकुर,पूर्व में संच स्वाभिमान उत्सव कफोटा के मुख्य अतिथि रहे सुरेंद्र हिंदुस्तानी, जिला परिषद वार्ड शिल्ला के जिला परिषद सदस्य माम राज शर्मा,युवा उद्यमी जगदीश तोमर, सेवानिवृत जिला रोजगार अधिकारी गुमान वर्मा, संच स्वाभिमान उत्सव हरिपुरधार, बोगधार आदि के सहयोगी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक एवं लोकनृत्य प्रस्तुतियां एकल विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और पढ़ाने वाले आचार्यों के द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी।

बैठक में पश्चिमोत्तर प्रभाग के प्रभाग सचिव एवं दक्षिण हिमाचल संभाग के केंद्रीय प्रतिनिधि विजय कंवर,भाग अभियान समिति भाग सिरमौर के भाग अध्यक्ष रणदीप खाजटा,अंचल अभियान समिति अंचल शिलाई से श्यामा ठाकुर, भाग कार्यालय प्रमुख सुदेश कुमार, अंचल अभियान प्रमुख नारदा ठाकुर, संच कफोटा के संच अभियान समिति अध्यक्ष संजय चौहान सहित दर्जनों सेवा व्रती और समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में ऐड ऑन कोर्स सर्टिफिकेट वितरण समारोह

गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में ऐड ऑन कोर्स सर्टिफिकेट वितरण समारोह

9 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, ऑउटसोर्स सहित इन मुद्दों पर हो सकते हैं फैसले..

9 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, ऑउटसोर्स सहित इन मुद्दों पर हो सकते हैं फैसले..