in

75 लाख रुपये की लागत से पौराणिक मंत्रा माता मंदिर का होगा सौंदर्यकरण

75 लाख रुपये की लागत से पौराणिक मंत्रा माता मंदिर का होगा सौंदर्यकरण

75 लाख रुपये की लागत से पौराणिक मंत्रा माता मंदिर का होगा सौंदर्यकरण

डा. बिन्दल ने पौराणिक मंत्रा माता मंदिर सौंदर्यकरण कार्य का किया शिलान्यास

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल आज नाहन विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज और पिछड़ा माने जाने वाली मात्तर पंचायत के प्रवास पर रहे।

इस मौके पर डा. बिन्दल ने जहां मात्तर में वन विभाग द्वारा निर्मित डैम का उदघाटन किया वहीं उन्होंने मंतरा माता मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर की भाजपा सरकार के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांवों में जहां ऐतिहासिक और अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित किया जा रहा है वहीं रोजगार की दृष्टि से पर्यटन गतिविधियों को भी विकसित और सुदृढ़ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मात्तर पंचायत के तहत माता मंत्रा मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण और जन सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन विभाग की ‘‘नई मंजिल नई राहें योजना’’ के तहत 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

डा. बिन्दल ने कहा कि मंत्रा माता मंदिर सिरमौर जनपद का सबसे प्राचीन मंदिर है। बद्री नारायण भगवान ने आदि बद्री में तपस्या की, तत्पश्चात मंत्र सिद्धि से माता को प्रकट करते हुए यज्ञ पूर्ण किया गया।

मान्यता के अनुसार उसी समय से मंत्रा माता के नाम से यह स्थान विख्यात है। इसी पवित्र स्थान से सरस्वती नदी का उदगम स्थल माना जाता है जो भारतीय संस्कृति की जन्म स्थली रही है।

डा. बिन्दल ने कहा कि मंत्रा माता मंदिर के रास्ते का पुननिर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है, 30 लाख रुपये की लागत से अति शीघ्र इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।

डा. बिन्दल ने मंत्रा माता मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण कार्य को पर्यटन विभाग की ‘‘नई मंजिल नई राहें योजना’’ में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि नाहन के समीप पौड़ीवाला शिव मंदिर को भी पर्यटन विभाग की नई मंजिलें नई राहें योजना में शामिल किया गया है जिस पर 90 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

इस प्रकार वर्ष 2022 में नाहन विधानसभा क्षेत्र के दो ऐतिहासिक धार्मिक और पर्यटन स्थलांे को ‘‘नई मंजिलें नई राहें योजना’’ में शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर हिमाचल व हरियाणा सरकार के सामुहिक प्रयासों से एक आदि बद्री डैम का निर्माण किया जाने वाला है जिस पर लगभग 265 करोड़ रुपये व्यय का अनुमान है जिसके लिए हरियाणा और हिमाचल सरकार के मध्य हाल ही में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस डैम निर्माण का खर्चा हरियाणा सरकार वहन किया जाएगा।

डा. बिन्दल ने कहा कि डैम बनने से सरस्वती नदी के प्रवाह को नियमित करने में मदद मिलेगी वहीं हिमाचल के मात्तर भेड़ों क्षेत्र में टूरिज्म का विकास भी होगा। हम किसान भाइयों के लिए सिंचाई एवं पीने का पानी भी प्राप्त कर सकेंगे।

नाहन विधानसभा का एक कोना मंत्रा माता का स्थान दूसरा त्रिभौणी माता का स्थान है और दोनंां स्थानों पर विकास कार्य जोरों पर चल रहे है जिसके लिए जनता को बधाई।

Written by Newsghat Desk

चुनाव नजदीक देख ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब फोड़ने लग गए उद्घाटन नारियल

चुनाव नजदीक देख ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब फोड़ने लग गए उद्घाटन नारियल

एनएच निर्माण कंपनी एबीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन

एनएच निर्माण कंपनी एबीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन