in

8-इंच की स्क्रीन के साथ बाजार में धूम मचाने आया नोकिया का सस्ता टैबलेट, जानें कितनी है कीमत …

8-इंच की स्क्रीन के साथ बाजार में धूम मचाने आया नोकिया का सस्ता टैबलेट, जानें कितनी है कीमत …

8-इंच की स्क्रीन के साथ बाजार में धूम मचाने आया नोकिया का सस्ता टैबलेट, जानें कितनी है कीमत …

Nokia ने ग्लोबल मार्केट में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपना नया टैबलेट Nokia T10 को भी पेश किया है। इसमें 8-इंच की स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इस टैबलेट को बजट सेगमेंट में उतारा है। ये 5,250mAh बैटरी के साथ आता है।

इस टैबलेट को Wi-Fi और LTE दोनों वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसमें कंपनी ने Unisoc चिपसेट का यूज किया है।

Nokia T10 के स्पेसिफिकेशन्स

Bhushan Jewellers Dec 24

Nokia T10 को सिंपल डिजाइन और कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस टैबलेट के रियर में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। ये ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है। इसके रियर में LED फ्लैश का भी सपोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट में 5,250mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

इस टैबलेट में 8-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है। इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1200 x 800 है. इसमें 450 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है।

Nokia T10 में Unisoc T606 प्रोसेसर 4GB तक के रैम और 64GB तक के इंटरनल स्टोरेज साथ दिया गया है। इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल के लिए 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये टैबलेट Wi-Fi और LTE दोनों वैरिएंट्स में आता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें FM रेडियो और 3.5mm ऑडियो जैक का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Nokia T10 की कीमत और उपलब्धता

Nokia T10 के Wi-Fi वैरिएंट की कीमत £129 (लगभग 12,158 रुपये) रखी गई है। ये कीमत इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए है. जबकि LTE वैरिएंट की कीमत £149 (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है। इसे फिलहाल यूके में बेचा जाएगा। भारत में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Written by Newsghat Desk

14 साल की किशोरी ने आखिर क्यों लगाया फंदा, ननिहाल में रहती थी मासूम

14 साल की किशोरी ने आखिर क्यों लगाया फंदा, ननिहाल में रहती थी मासूम

वाह! Jio का ये प्लान ₹399 में दे रहा पूरे परिवार को अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग वो भी पूरा महीना, पढ़ें पूरी डिटेल

वाह! Jio का ये प्लान ₹399 में दे रहा पूरे परिवार को अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग वो भी पूरा महीना, पढ़ें पूरी डिटेल