85 साल की उम्र में वरिष्ठ नागरिक ने जीते 3 गोल्ड मैडल, युवाओं को संदेश-फिट है तो हिट है
-राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नाहन के एसएस शर्मा ने दिखाया दम
-फिट रहने की बताई वजह-योगा और बेहतर खानपान का रखते है विशेष ध्यान
जिला मुख्यालय नाहन से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नागरिक एसएस शर्मा ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 3 गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश भर में जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है।
85 साल की उम्र में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दम दिखाकर एसएस शर्मा युवाओं के लिए भी प्ररेणा स्तोत्र बने हैं।
दरअसल 20 व 21 नवंबर को सोलन में हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम्स-2021 का आयोजन किया गया। जिसमें नाहन के वरिष्ठ नागरिक एसएस शर्मा ने 3 प्रतिस्पर्धाओं जेवलिन, शॉटपुट व डिसकस थ्रो में गोल्ड मैडल जीते है।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापिस नाहन लौटे एसएस शर्मा ने पत्रकारवार्ता में युवाओं को फिट है तो हिट है का संदेश दिया।
मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ नागरिक एसएस शर्मा ने बताया कि कोरोना की वजह से यह प्रतियोगिता 2 साल बाद आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि इससे पहले 2018-19 में आयोजित प्रतियोगिता में भी राज्य स्तर में गोल्ड व राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीते थे। उन्होंने बताया कि इस बार भी उन्होंने 85 वर्ष आयु वर्ग में 3 प्रतिस्पर्धाओं में गोल्ड मैडल जीते है।
चूंकि संबंधित आयु वर्ग में प्रदेश से किसी भी वरिष्ठ नागरिक ने हिस्सा नहीं लिया, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने संबंधित प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उन्हें विजेता घोषित किया गया।
एसएस शर्मा ने युवाओं को जहां फिट है तो हिट है का संदेश दिया, तो वहीं इस उम्र में भी अपनी तंदरुस्ती की वजह को भी सांझा किया। उन्होंने बताया कि वह जहां प्रतिदिन योगा करते है, तो वहीं खान-पान का भी विशेष ध्यान रखते है।