9 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, ऑउटसोर्स सहित इन मुद्दों पर हो सकते हैं फैसले..
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली जयराम कैबिनेट की अगली बैठक की तारीख तय हो गई है।
जानकारी के अनुसार इस बैठक का आयोजन आगामी 9 मई को सुबह 10:30 बजे प्रदेश सचिवालय शिखर सम्मेलन हॉल शिमला में किया जाएगा।
चुनावी साल में होने वाली कैबिनेट की हर बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसे में इस बैठक को लेकर भी लोगों का अनुमान है कि प्रदेश कैबिनेट द्वारा बड़े फैसले लिए जाएंगे।
गौरतलब है कि बीते कैबिनेट को लेकर भी कई तरह के फैसलों के अनुमान लगाए गए थे, लेकिन सरकार ने इक्के-दुक्के फैसले लेकर ही बैठक को समेट दिया था। ऐसे में उम्मीद है कि इस बैठक में प्रदेश सरकार बचे हुए प्रतीक्षारत फैसलों पर मुहर लगा सकती है।
बैठक में एचआरटीसी में सफर करने पर महिलाओं को किराए में 50 फीसदी घटाने को लेकर चर्चा की जानी है। इसके अलावा महीने में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल निशुल्क करने पर भी फैसला होना है।
वहीं, आउटसोर्स कर्मचारियों को स्थायी नौकरी देने या सरकारी सेवा लाने के लिए बनाई जा रही नीति पर भी चर्चा हो सकती है। कुछ विभागों से बजट अनाउंसमेंट के मामले भी कैबिनेट में लाए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती हेतु भी निर्णय लिया जा सकता है।