

Senior Citizens Saving Schemes: RBI के bps कट का सीधा हमला होगा एफडी पर! सीनियर सिटीजन अब कहाँ लगाएं पैसा?
Senior Citizens Saving Schemes: RBI द्वारा BPS कटौती ने पूरे देश पर एक गहरा प्रभाव डाला है। जी हां, इसका सबसे बड़ा प्रभाव पड़ रहा है सीनियर सिटीजन पर। कागजों में दिखने वाला या छोटा सा बदलाव असल जीवन में ब्याज दरों को नीचे लेकर आता है और सबसे ज्यादा असर पड़ता है फिक्स्ड डिपॉजिट पर।

Senior Citizens Saving Schemes: RBI के bps कट का सीधा हमला होगा एफडी पर! सीनियर सिटीजन अब कहाँ लगाएं पैसा?
खासकर वे सीनियर सिटीजन जिनके लिए FD केवल एक निवेश नहीं बल्कि एक मासिक आय का आधार होता है। कुछ वरिष्ठ और सेवानिवृत्त नागरिक ऐसे होते हैं जिनका घर हर महीने या तिमाही के ब्याज से चलता है। इसी से ही उनकी दवाइयों का खर्च निकलता है और अन्य खर्चो का निदान होता है।
लेकिन जब RBI ब्याज दरें घटा देगी है तो FD पर इसका सीधा असर पड़ेगा। ऐसे में सीनियर सिटीजन के सामने सवाल आता है कि RBI की रेट कट के बाद अब बिना जोखिम कौन से निवेश प्लान में इन्वेस्ट करें ताकि अच्छा खासा मासिक रिटर्न मिलता रहे? और इसी के चलते हम लेकर आए हैं आप सभी सीनियर सिटीजंस के लिए एक फाइनेंशियल प्लान।

RBI रेट कट के बाद 0 Risk Return Plan For Senior Citizen
RBI रेट कट के बाद अब सीनियर सिटीजन बैंक FD में निवेश करने की बजाय कुछ अन्य विकल्पों की तलाश करेंगे जहां पैसा सुरक्षित रहे, स्टेबल रिटर्न मिलता रहे, FD के मुकाबले ज्यादा फायदा मिले। साथ ही मासिक या त्रैमासिक इनकम फ्लो भी बनी रहे। इसी के चलते चार महत्वपूर्ण भरोसेमंद विकल्प सामने आते हैं:


सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम :
● सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) रिटायरमेंट के बाद सबसे सुरक्षित फिक्स्ड इनकम ऑप्शन माना जाता है।
● क्योंकि यह सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा संचालित योजना है। इसमें इंटरेस्ट रेट FD से ज्यादा होता है।
● यहां रेगुलर इनकम का विकल्प प्रदान किया जाता है और रिस्क ना के बराबर होता है।
● वर्तमान में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 8.2% का ब्याज मिल रहा है।
● और इस में फिलहाल कटौती की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही।

RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड
● यदि आप ऐसे सीनियर सिटीजन है जो थोड़े से लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, जैसे की 7 साल या उससे अधिक तो आरबीआई फ्लोटिंग रेट इन्वेस्ट सेविंग बांड ( RBI- FRISB) काफी फायदेमंद है।
● सबसे खास बात इसमें रिटर्न 8.5% मिल रहा है।
● यह प्लान मार्केट लिंक्ड होता है और FD से ज्यादा इंटरेस्ट देता है।
● मतलब इसमें एक सुरक्षित रिटर्न तो मिलता ही है और कई बार बाजार की ग्रोथ से ज्यादा रिटर्न भी सुनिश्चित हो जाता है।
● हालांकि यह लॉन्ग टर्म ग्रोथ चाहने वाले सीनियर सिटीजंस के लिए सही है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
● नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) 5 साल में ग्रोथ प्रदान करता है।
● इसमें रेगुलर इनकम तो नहीं हो पाती परंतु 5 साल में एकमुश्त लाभ जरूर मिलता है।
● वर्तमान में इस प्लान में 7.7% का इंटरेस्ट मिल रहा है और कंपाउंडिंग की वजह से मैच्योरिटी पर रिटर्न काफी बेहतर मिलता है।
● यह बिना रिस्क का प्लान है जिसमें 80C के अंतर्गत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
● मीडियम टर्म प्लान ढूंढने वालों के लिए यह प्लान परफेक्ट साबित हो सकता है।
क्या कहते हैं फाइनेंशियल विशेषज्ञ
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की माने तो सीनियर सिटीजंस को एक बैलेंस पोर्टफोलियो तैयार करना चाहिए जैसे की,
● 40% रकम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करें
● 30% रकम आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड में
● 300% नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में इन्वेस्ट करें इससे रेगुलर इनकम के साथ-साथ लॉन्ग टर्म ग्रोथ भी बेहतर हो जाती है और रोजमर्रा के खर्चों की पूर्ति के साथ वेल्थ क्रिएशन भी होने लगती है।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


