Fair deal
in

सिरमौर में भारी बारिश-तेज हवाओं से उड़ी मकान की छत, बारिश से सामान भी खराब

सिरमौर में भारी बारिश-तेज हवाओं से उड़ी मकान की छत, बारिश से सामान भी खराब
Shubham Electronics
Paontika Opticals

सिरमौर में भारी बारिश-तेज हवाओं से उड़ी मकान की छत, बारिश से सामान भी खराब

Shri Ram

जिला की पझोता घाटी में सामने आई घटना

सिरमौर जिला के राजगढ विकास खंड के पझोता घाटी के तीर गनोह गांव में भारी वर्षा व तेज हवा से एक मकान की छत उड़ गई है। इसके चलते मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पझोता क्षेत्र में शाम के समय प्रतिदिन वर्षा हो रही है और वर्षा के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही है और इसी के कारण तीर गनोह गांव में बसीया राम के मकान की चादर की छत उड़ गई।
जानकारी के अनुसार बसीया राम के 2 कमरो व एक रसोई पर चादर की छत लगी थी, जो वर्षा व तेज हवा के कारण उड गई और घर के अंदर रखा सारा सामान बारिश के पानी से खराब हो गया।

इस घटना की सूचना मिलते ही उप प्रधान अजय शर्मा व स्थानीय पटवारी मौका पर गए व मौका से नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके उप तहसील पझोता के नायब तहसील दार को भेजी।

JPERC 2025
Diwali 02

नायब तहसील दार पझोता शीश राम के अनुसार लगभग 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है और प्रभावित परिवार को 2 तरपाल प्रदान कर दिए गए है और राहत प्रकरण तैयार कर प्रभावित परिवार को नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी।

Written by

100 रुपये के प्लास्टिक नोट लाने की तैयारी कर रही है आरबीआई

100 रुपये के प्लास्टिक नोट लाने की तैयारी कर रही है आरबीआई

सिरमौरी लाल ने बढ़ाया देवभूमि का मान, देश भर में हासिल की ये बड़ी कामयाबी

सिरमौरी लाल ने बढ़ाया देवभूमि का मान, देश भर में हासिल की ये बड़ी कामयाबी