Asha Hospital
in

रोहित शर्मा ने माँगी छुट्टी, अब कौन होगा नया कप्तान..?

रोहित शर्मा ने माँगी छुट्टी, अब कौन होगा नया कप्तान..?

रोहित शर्मा ने माँगी छुट्टी, अब कौन होगा नया कप्तान..?

हाल की भारत की हार से दुखी है देश, पाकिस्तान की हार पर मना जश्न….

क्रिकेट प्रेमियों के लिये क्रिकेट के क्षेत्र की प्रत्येक सूचना औषधि के जैसे होती है और वह हर पल की अपडेट रखना चाहते हैं परंतु कुछ परिवर्तन अचानक से और इस कदर हो जाते हैं कि फैन्स को भनक तक नही लग पाती की ऐसा हुआ है और हुआ तो क्यों और अब आगे क्या ?

Shri Ram

ऐसे ही तमाम सवाल उस समय भी खड़े हुये जब हिटमैन रोहित शर्मा ने अचानक से छुट्टी माँग ली क्योंकि क्रिकेट का सिलसिला अभी लगातार जारी है ऐसे में रोहित द्वारा छुट्टी माँगना एक बड़ा सवाल यह खड़ा करता है कि आख़िर इस समय ऐसी क्या जरूरत पड़ गयी कि उन्हें छुट्टी लेनी पड़ी रही है और दूसरी बात यह कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम को कौन सम्भालेगा…?

अंजिक्य रहाणे हो सकते हैं कप्तान…..

Doon valley school

गौरतलब है कि 25 नवम्बर से न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच खेला जाना सुनिश्चित है परंतु उससे पहले ही रोहित शर्मा ने कुछ दिनों की छुट्टी माँग ली है ऐसे में टीम के कप्तान के रूप में लोग अपनी अपनी समझ के अनुसार अनुमान लगा रहे हैं लेकिन चर्चा में सबसे ज्यादा अंजिक्य रहाणे का नाम है और ऐसा अनुमान है कि सम्भवतः न्यूजीलैंड से होने जा रहे मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अंजिक्य रहाणे करें।

फिरहाल यह अभी अनुमान मात्र है वास्तविक बात ऑफिसियल घोषणा के बाद ही पता चलेगी।

JPERC 2025

हाल की भारत की हार से दुखी है देश, पाकिस्तान की हार पर मना जश्न….

गौरतलब है कि हॉल ही में खेले गए विश्वस्तरीय मैचों में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है जिससे खिलाड़ियों समेत देश की जनता में भी काफी निराशा है क्योंकि पाकिस्तान से हार जनता को स्वीकार नही थी, परंतु ऑस्ट्रलिया से पाकिस्तान की हार के बाद भारत मे हर्ष का माहौल देखा गया और कई लोगों ने तो पटाखे फोड़कर अपनी खुशी भी जाहिर की है।

Written by Newsghat Desk

डैमेज कंट्रोल करने में जुटी कांग्रेस, सलमान खुर्शीद से मिलेंगी प्रियंका गांधी

डैमेज कंट्रोल करने में जुटी कांग्रेस, सलमान खुर्शीद से मिलेंगी प्रियंका गांधी

कॉविड की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने को कमर कसी…

कॉविड की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने को कमर कसी…