Asha Hospital
in

काफी सस्ता मिल रहा है वन प्लस का ये मोबाइल वनप्लस 9 प्रो…

काफी सस्ता मिल रहा है वन प्लस का ये मोबाइल वनप्लस 9 प्रो…

काफी सस्ता मिल रहा है वन प्लस का ये मोबाइल वनप्लस 9 प्रो…

मिल रहा है 5000 का डिस्काउंट, यह भी हैं आकर्षक फीचर

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए वनप्लस अच्छा मौका लाया है।सेल में ग्राहकों को कंपनी के स्मार्टफोन पर काफी अच्छी कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

Shri Ram

इस समय वनप्लस 9 प्रो को अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।इस फोन को 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

मिल रहा है 5000 का डिस्काउंट..

प्राप्त सूचना के मुताबिक़ इस फोन पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो कि ICICI बैंक के तहत पाया जा सकता है।यह डिस्काउंट अपने आप मे एक बड़ा डिस्काउंट है अतः निःसंदेह यह ऑफर लाभप्रद हो सकता है।

अच्छी है ram और rom…

JPERC 2025

कीमत से अलग अगर हम मोबाइल की स्टोरेज क्षमता पर नजर डालें तो यह भी बेहद शानदार है और आपको OnePlus 9 Pro दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जो कि 8GB RAM+128GB स्टोरेज और 12GB+RAM 256GB स्टोरेज मिल है।

यह भी हैं आकर्षक फीचर…

OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1440×3216 पिक्सल का है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है।

ये फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि डिस्प्ले को LTPO टेक्नोलॉजी के साथ पेयर किया गया है जो स्मार्ट 120Hz फीचर को ऐनेबल करती है।तो अगर आप मोबाइल खरीदने के मूड में हैं तो यह आपके लिये बेहतर हो सकता है।

Written by Newsghat Desk

उमंग के पिकनिक में दृष्टिबाधित छात्राओं के गीतों ने मचाया धमाल

उमंग के पिकनिक में दृष्टिबाधित छात्राओं के गीतों ने मचाया धमाल

11 हजार तक का डिस्काउंट, आपके सपनों को मिल सकती है उड़ान….

11 हजार तक का डिस्काउंट, आपके सपनों को मिल सकती है उड़ान….