Fair deal
in
Shubham Electronics
Paontika Opticals

गोल्ड में निवेश कैसे करें ? जाने इस बार कितनी होगी बढ़ोतरी ? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नही होगा नुकसान

 

Shri Ram

क्या आप भी गोल्ड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं? और आप चाहते हैं कि इसमें डिस्काउंट मिल जाए तो आपको जानकर खुशी होगी कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की अगली किस्त 28 फरवरी से खोली जा रही है| जिसमें 4 मार्च तक निवेश किया जा सकता है|

इस बॉन्ड के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने इश्यू प्राइस की घोषणा कर दी है| यानी कि जब आप एक ग्राम सोना खरीदेंगे तो आपको 5109 रुपए देने पड़ेंगे| ऐसे लोग जो इस स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करेंगे| उन्हें प्रति ग्राम सोने पर ₹50 की छूट दी जाएगी यानी की ऐसे निवेशकों को एक ग्राम सोने के लिए 5059 रुपए चुकाने पड़ेंगे|

बता दे कि जनवरी में पिछली सीरीज का इशू प्राइज 4,786 रुपये प्रति ग्राम था| इस बॉन्ड के अंतर्गत आम लोग न्यूनतम एक ग्राम सोना और अधिकतम 4 किलो सोना तक खरीद सकते थे| यह निवेश 8 साल के लिए होता था जिसमें पांचवे वर्ष के अंदर भी निकलने का विकल्प था| इस बॉन्ड में निवेश का रिटर्न सोने की कीमतों से जुड़ा रहता है|

यदि सोने की कीमतों में उछाल आता है तो आपको इसका फायदा होता है यदि बढ़ोतरी नहीं होती है तो भी आपको बॉन्ड पर 2.5% का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है| वहीं आपको सोने की शुद्धता की पूरी गारंटी दी जाती है| 24 कैरेट सोने की कीमत मैच्योरिटी पर मिलेगी। इसकी गारंटी भारत सरकार देती है। जरुरत पड़ने पर गोल्ड बॉन्ड पर आप लोन भी ले सकते हैं| इसे आप बैंक, पोस्टऑफिस और स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से खरीद सकते हैं| इस स्कीम को वर्ष 2015 में शुरू किया गया था ताकि फिजिकल इस सोने की डिमांड को कम किया जा सके|

JPERC 2025
Diwali 02

जिसने इस वर्ष गोल्ड ने निवेश किया है उसको अच्छा रिटर्न मिला है| अधिकांश असेट क्लास की तुलना में इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है| तेजी से होने वाली महंगाई के अलावा रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के कारण शेयर मार्केट और अन्य करेंसी में भी काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है| लेकिन जब भी महंगाई बढ़ती है और आर्थिक संकट गहराता है उस दौर में सोना अच्छा प्रदर्शन करता है|

Diwali 03
Diwali 03

एक सुरक्षित निवेश के लिए लोग गोल्ड में निवेश करने की तरफ बढ़ रहे हैं फरवरी माह में सोने की कीमतों में करीब 5% की वृद्धि हुई है| इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत बीते वर्ष जून महीने के बाद से फिलहाल सबसे ज्यादा है|

अधिकांश लोगों के बीच केश प्राप्त करने के लिए ज्वेैलरी गिरवी रखने का प्रचलन बढ़ रहा है| आइये जानते हैं कि सोना गिरवी रखना फायदेमंद है या नहीं?

ज्यादातर लोग शादी, पढ़ाई, खेती और इलाज के लिए सोने को गिरवी रखते हैं| वर्तमान में बैंकों के लिए गोल्ड लोन फलता फूलता व्यवसाय बन गया है| इसलिए वर्ष दिखा गया है कि इनके गोल्ड लोन के कारोबार में 45% की वृद्धि हुई है| कोरोना महामारी के समाप्त होते ही 2020 के तुरंत बाद बहुत से छोटे व्यवसायियो ने अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए गोल्ड लोन लिया था| इससे पहले कि उनका बिजनेस अच्छे से गति पकड़ पाता उससे पहले ही कोरोना की दूसरी लहर ने उन पर हमला बोल दिया| इस तरह कहीं लोग अपने गोल्ड का कर्ज चुकाने में असमर्थ हो गए|

जब ग्राहक गोल्ड लोन लेने आता है तो उसे उस सोने की 75 प्रतिशत कीमत लोन के रूप में दी जाती है| यदि जब ग्राहक लोन की राशि नहीं चुका पाता है तो उसके गोल्ड की नीलामी कर दी जाती है|

इसलिए विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी जाती है कि आपको अपने सोने को अपनी जरुरत के अनुसार बाजार की मौजूदा कीमत पर बेच देना चाहिए| वही यदि आप अपने gold पर लोन लेते है और आप नहीं चुका पाते हैं तो उस स्थिति में आप नुकसान में रहेंगे| इसलिए सबसे अच्छा विकल्प यही होगा कि आप इमरजेंसी में अपना सोना बेच दे और उसकी पूरी कीमत प्राप्त करें| जब आपके आर्थिक हालात सुधर जाए तो बाजार का माहौल देखते हुए फिर से सोना खरीद लें|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

हादसा : निजी बस की चपेट में आया बुजुर्ग, बाल-बाल बची जान, हुआ घायल

हादसा : निजी बस की चपेट में आया बुजुर्ग, बाल-बाल बची जान, हुआ घायल

गोल्ड में निवेश कैसे करें ? जाने इस बार कितनी होगी बढ़ोतरी ? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नही होगा नुकसान

गोल्ड में निवेश कैसे करें ? जाने इस बार कितनी होगी बढ़ोतरी ? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नही होगा नुकसान