Fair deal
in

यहां भी लगाई आप ने कांग्रेस भाजपा के घरों में सेंध, 200 परिवारों आप में शामिल

यहां भी लगाई आप ने कांग्रेस भाजपा के घरों में सेंध, 200 परिवारों आप में शामिल
Shubham Electronics
Paontika Opticals

यहां भी लगाई आप ने कांग्रेस भाजपा के घरों में सेंध, 200 परिवारों आप में शामिल

 

Shri Ram

जनसभा में बदली आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभा

पंजाब में जीत और जनता के हित में नित नये-नये फैसले लेने वाली आम आदमी पार्टी अब तेजी से हिमाचल की और बढ़ रही है। रविवार को भुड्ड में आप के कार्यकर्ता स्वर्ण सिंह सैणी द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा जनसभा में तबदील हो गई।

इस दौरान दून हल्के की पहाड़ी पंचायतों भावगुड़ी, पट्टा, जगजीत नगर, गोयला, पट्टा नाली, चंडी, कुठाड़, साई व घरेड़ के 200 परिवारों के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा कांग्रेस को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

आप के प्रदेश सह-प्रभारी कुलवंत सिंह वांठ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्ण सिंह सैणी, दून विस अध्यक्ष हेमराज चंदेल, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह, नालागढ़ विस अध्यक्ष हरीदत्त शर्मा, एससी अध्यक्ष रोहित कुमार, एससी विंग के मंदीप, लज्जा राम ठाकुर, राम सरण उपस्थित रहे।

JPERC 2025
Diwali 02

जनसभा को संबोधित करते हुए आप के प्रदेश सह-प्रभारी कुलवंत सिंह वांठ ने कहा कि मंडी में 6 अप्रैल को अरविंद्र केजरीवाल का होने वाला रोड़ शो तय कर देगा कि हिमाचल में आप की सरकार बनने वाली है।

Diwali 03
Diwali 03

वांठ ने कहा कि हिमाचल की जनता अब कांग्रेस और भाजपा दोनों से उब चुकी है, अब यह बारी बारी इस बार भाजपा अगली बार कांग्रेस का पुराना चला आ रहा ढर्रा नहीं चलेगा। इस बार हिमाचल की जनता के पास आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में खड़ी है।

जिस तरह से हिमाचल में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आप की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं इससे साफ हो गया है अब हिमाचल ने भी आप को पूरे बहुमत के साथ सत्ता में लाने का मन बना लिया है। बांठ ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने हितों के लिए नहीं बल्कि जनता के हितों की राजनीति करती है।

इस मौके पर आप कार्यकर्ता स्वर्ण सिंह सैणी ने आप में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि दून से सैंकड़ों कार्यकर्ता 6 अप्रैल को मंडी रोड़ शो में जाएंगे।

इन्होंने थामा आप का दामन

भुड्ड में आयोजित कार्यक्रम में रविंद्र सिंह, मान सिंह, गुरमुख सिंह, भाग सिंह सैणी, अंशदीप सिंह, करतार सिंह, हरविंद्र सिंह, पंकज गुप्ता, अवतार सिंह, जसविंद्र सिंह, बलजीत सिंह, नरेश सैणी, बलबीर सिंह, संपूर्ण सिंह, रणजोध, अमरीक, बलविंद्र, नरेश, कुलजीत, गुरभाग, पप्पू राम, दीपक, ुकुलदीप, तीर्थ राम, काला राम, देवेंद्र, जगननाथ, संतोष कुमार, जोगिंद्र सिंह, देसराज, हसंराज, रणजोध, दर्शन, अमरीक, मजिंद्र समेत 200 परिवारों के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आप का दामन थामा। पहाड़ी क्षेत्र के लोगो ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद हमेशा की पहाड़ के लोगों की समस्याओं की अनदेखी की है। जिसका खामियाजा इस बार भाजपा और कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।

Written by newsghat

पांवटा साहिब में अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई, दो वाहन जब्त कर वसूला…

पांवटा साहिब में अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई, दो वाहन जब्त कर वसूला…

सीएम जयराम ठाकुर कल होंगे पांवटा साहिब के एक दिवसीय प्रवास पर

सीएम जयराम ठाकुर कल होंगे पांवटा साहिब के एक दिवसीय प्रवास पर