Aadhar Card News Update: आधार से जुड़ा ये जरूरी काम 14 सितंबर से पहले निपटाएं! 14 सितंबर से पहले नही किया आधार से जुड़ा ये काम तो पड़ेगा महंगा! देखें पूरी डिटेल
Aadhar Card News Update: UIDAI (यूनिवर्सल आइडेंटिफिकेशन ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने आधार कार्ड होल्डर्स को उनके डिटेल्स अपडेट करने का अवसर दिया है। यह सुविधा 14 सितंबर 2023 तक मुफ्त है।
Aadhar Card News Update: आधार से जुड़ा ये जरूरी काम 14 सितंबर से पहले निपटाएं! 14 सितंबर से पहले नही किया आधार से जुड़ा ये काम तो पड़ेगा महंगा! देखें पूरी डिटेल
क्यों जरूरी है अपडेट कराना?
आधार कार्ड होल्डर्स के लिए यह जरूरी है क्योंकि यह उन्हें 1700 से अधिक सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाता है। यह सही और अद्यतन जानकारी से उनके विभिन्न जरूरतों में मदद करता है।
आधार अपडेट: कैसे करें?
वेबसाइट पर जाएं: आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
लॉग-इन करें: OTP के माध्यम से लॉग-इन करें।
जानकारी चेक करें: अपनी डेमोग्राफिक जानकारी की जाँच करें।
डॉक्यूमेंट चुनें: गलत जानकारी होने पर, उसे सही करने के लिए उपयुक्त डॉक्यूमेंट चुनें।
सबमिट करें: चुने गए डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सबमिट कर दें।
अपडेट स्टेटस: कैसे जाँचें?
आपके मोबाइल पर URN (Update Request Number) भेजा जाएगा। इसे https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus पर जाकर चेक कर सकते हैं।
14 सितंबर 2023 तक इस सुविधा का लाभ उठाने का अवसर है। इसके बाद, 25 रुपए की फीस लगेगी। इसलिए, यह समय है कि आप अपने आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट करें और उसके अनेक लाभों का मिल करें।