Accident In Himachal: राजस्थान से मदारी का खेल दिखाने आए व्यक्ति के साथ हादसा! गाड़ी की टक्कर से गई जान
Accident In Himachal: उपमंडल श्री नयनादेवी जी के कोलां वाला टोबा में दर्दनाक हादसा हुआ है जहाँ गाड़ी ने एक मदारी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
रुकसार अली निवासी जिला गंगानगर राजस्था श्री नयनादेवी जी में चले हुए श्रावण अष्टमी मेले के चलते परिवार के साथ मदारी का खेल दिखाने आया हुआ था।

बताया जा रहा है कि व्यक्ति जब रात के वक्त भोजन करने के लिए टोबा बाजार में लगे लंगर में जा रहा था तो हादसा हो गया। इसी दौरान टोबा बैरियर पर पहुँचते ही तेज रफ्तार गाड़ी ने रुखसार अली को जोरदार टक्कर मार दी।

व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वही हादसे में घायल हुए रुकसार अली को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, मगर गंभीर रूप से जख्मी हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया गया। इसके साथ ही मदारी के भतीजे साहिब खान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में गाड़ी चालक अमनदीप निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया है।