Accident In Himachal: सिरमौर में बड़ा हादसा! खाई में गिरी हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी
Accident In Himachal: हिमाचल प्रदेश में नए साल के पहले ही दिन सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हरियाणा के पर्यटकों की एक गाड़ी जिला सिरमौर में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार चार में से दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बचाया गया…
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि यह हादसा संगड़ाह-हरिपुरधार मार्ग पर बड़यालटा के पास हुआ। यमुनानगर से आए पर्यटकों की कार खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस टीम की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया और संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया गया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
घायलों को नाहन रेफर किया गया….
प्राथमिक इलाज के बाद, गंभीर रूप से घायल दो पर्यटकों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
शिमला में भी हादसे ने ली तीन की जान…
राजधानी शिमला में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ठियोग के मतियाना में कार खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई। ये सभी युवक किन्नौर जिले के रहने वाले थे।
सावधानी बरतने की अपील…
हर साल नए साल के जश्न के लिए हिमाचल में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें। नए साल की शुरुआत में हुई इन घटनाओं ने जश्न को गम में बदल दिया।