Achievement: मिलिट्री नर्सिंग ऑफिसर बनी हिमाचल के किसान की बेटी रंजना! रांची में देंगी सेवाएं
Achievement: हिमाचल के किसान की बेटी ने मिलिट्री नर्सिंग ऑफिसर बनकर न केवल परिजनों का नाम रोशन किया है बल्कि वह प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरी है।
Achievement: मिलिट्री नर्सिंग ऑफिसर बनी हिमाचल के किसान की बेटी रंजना! रांची में देंगी सेवाएं
सोलन जिला के पट्टा महलोग क्षेत्र की दाड़वा पंचायत के जतरोग गांव की रंजना ठाकुर ने मिलिट्री नर्सिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पाई है। वह 16 सितंबर को झारखंड के रांची में अपनी ज्वाइनिंग देंगी।
जमा दो स्तर की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ विद्यालय कुठाड़ से पूरी करने के बाद रंजना ने बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई नर्सिंग कॉलेज बडू साहिब जिला सिरमौर से पूरी की।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
जिसके बाद उसने फोर्टिस अस्पताल मोहाली में तीन वर्ष तक बतौर कार्डिक केयर नर्स के तौर पर अनुबंध पर कार्य किया और अभी वह पीजीआई चंडीगढ़ में प्रोजेक्ट नर्सिंग के पद पर कार्यरत हैं।
चूंकि, उसे कुछ बड़ा करने का जुनून सवार था लिहाजा रंजना ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा दी जिसमें वह सफल रही और अब मिलिट्री नर्सिंग ऑफिसर बन गई है। बता दें कि रंजना के पिता मनीराम किसान हैं जबकि माता सीता देवी गृहिणी हैं। रंजना की दो छोटी बहनें व एक भाई भी हैं।