ACHIVEMENT : पांवटा साहिब की निधि चौहान ने JNV परीक्षा में पाया 7वां स्थान, महादेव कोचिंग एकेडमी से पाई तैयारी
पांवटा साहिब — महादेव कोचिंग एकेडमी, पांवटा साहिब की छात्रा निधि चौहान ने जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में सिरमौर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता निधि के लिए गर्व का पल है और उनके माता-पिता के लिए भी एक खास उपलब्धि है।
निधि चौहान ने इस परीक्षा की तैयारी महादेव कोचिंग एकेडमी से की थी। उनकी मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया। निधि ने अपने गांव, पांवटा साहिब क्षेत्र और पूरे सिरमौर जिले का नाम रोशन किया है।
कोचिंग एकेडमी के संचालक तरुण खन्ना ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने निधि को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि मेहनत और सही दिशा का नतीजा है। उन्होंने निधि के माता-पिता श्री नागचंद चौहान और श्रीमती अर्चना को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
तरुण खन्ना ने कहा, “निधि की सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है। हम हर बच्चे को ऐसा मार्गदर्शन देना चाहते हैं, जिससे वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।”
महादेव कोचिंग एकेडमी लंबे समय से पांवटा साहिब क्षेत्र में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रही है। यहां से कई छात्र JNV और अन्य संस्थानों में चयनित हो चुके हैं।
निधि की यह सफलता बताती है कि समर्पण और सही दिशा में मेहनत से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। अब वह नवोदय विद्यालय में अपने नए सफर की शुरुआत करेंगी।
महादेव कोचिंग एकेडमी और क्षेत्रवासियों ने निधि को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।