Achivement: हिमाचल के दो बेटे भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट! खुशी की लहर
Achivement: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी निवासी दो युवकों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बुलबुले भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने के सपने को साकार कर दिखाया है।
Achivement: हिमाचल के दो बेटे भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट! खुशी की लहर
दोनों बेटों की इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उनके घर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
अभिनव शर्मा उपमंडल सुंदरनगर के बाहोट के रहने वाले है जबकि निखिल ठाकुर रसमाई क्षेत्र के निवासी है। बता दें कि दोनों युवाओं ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 9 मार्च को पासिंग आऊट परेड में भाग लिया था।
यहाँ दोनों युवाओं का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ। वायु सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षा विभाग में कार्यरत निखिल ठाकुर के पिता रविंद्र सिंह ठाकुर और अम्बेदकरनगर स्थित प्राइमरी स्कूल में जेबीटी अध्यापिका माता नीतू सिंह ठाकुर ने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
उधर, अभिनव शर्मा के पिता नीलमणि शर्मा कपाही स्कूल में बायो साइंस के प्रवक्ता जबकि माता अरूणा कुमारी डैहर में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता हैं जो बेटे के लेफ्टिनेंट बनने पर गर्व महसूस कर रहे है।