Alert to SBI Fraud SMS: क्या आपका भी खाता SBI में है तो हो जाएं सावधान, एक एसएमएस कर सकता है आपका खाता खाली
आज के समय में अनेक तरह के धोखाधड़ी बैंक से संबंधित हो रहा है, यदि वर्तमान में आपका खाता SBI में है तब आपको आज के समय में सावधान रहने की जरूरत है।
आप ऐसे sms पर न करे Click जहां खतरा हो, साइबर अपराधी अब SBI अकाउंट होल्डर्स को इस तरह से लूटने का तरीका अपना रहे हैं, यदि आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं तब आपको सावधान रहने की जरूरत है।
आपको बता दे कि लगातार साइबर अपराध के मामलों तेजी से बढ़ रहे हैं, तथा अपराधी रोज नए-नए तरीके खोज कर फ्रॉड करने की कोशिश कर रही है।
अपराधी ज्यादातर मामलों में SMS या वॉट्सऐप का उपयोग लोगों को ठगने के लिए करते हैं, हालांकि, अबकी बार भारत सरकार ने एक नए स्कैम की जानकारी दी है। इस बार साइबर शातिर बार बार SBI खाताधारकों को SBI के नाम पर ठग रहे हैं।
किसी को न दे अपने खाते की जानकारी
आपको बता दे कि PIB फैक्ट-चेक टीम ने हाल ही में यह देखा है कि स्कैमर्स SBI अकाउंट होल्डर्स को टेक्स्ट मैसेज भेजकर फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, तथा मैसेज भेजकर ठग लोगों को अपना SBI Yono अकाउंट को अपडेट तथा रीएक्टिवेट करने के लिए अपने PAN कार्ड डिटेल को अपडेट करने के लिए कह रहे हैं, और ऐसे में PIB ने SBI यूजर्स के लिए अर्जेंट वॉर्निंग जारी किया है, आप इस तरह के लिंक को ओपन न करे।
इस SMS पर ना करे click
हाल ही में काफी सारे SBI बैंक अकाउंट होल्डर्स को एक टेक्स्ट मैसेज मिला है, और इसमें उन्हें कहा जा रहा है कि उनका Yono अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है तथा उन्हें अकाउंट रीएक्टिवेट करने के लिए PAN डिटेल अपडेट करना होगा।
एयर इस मैसेज में एक लिंक भी भेजा जा रहा है, तथा इस पर क्लिक करते ही हैकर्स के पास यूजर्स के फोन का कंट्रोल चला जाता है ,इस तरह से एसबीआई ग्राहक को टारगेट किया जा रहा है।
ऐसे sms पर न करे विश्वास
आपको बता दे कि जो मैसेज भेजा जा रहा है उसमें लिखा है ‘प्रिय ग्राहक, आपका SBI Yono अकाउंट बंद हो गया है। संपर्क करें और दिए गए लिंक पर अपना PAN नंबर अपडेट करें।’ यहां तक कि मैसेज में भेजने वाले का नाम भी रहता है, ऐसे में आज के समय में यदि आपको भी ऐसा कोई मैसेज SBI के नाम पर मिला है, तब आपको इस पर भरोसा नहीं करना है, यह पूर्ण रूप से फेक है। आप सतर्क रहे है और सुरक्षित रहे।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।