

Amazon Discount : ग्रोसरी प्रोडक्ट्स पर अमेजन दे रहा 45 प्रतिशत की भारी छूट, ऑफर केवल 7 फरवरी तक…

अमेजन की सुपर वैल्यू डेज सेल शुरू हो चुकी है यह सेल 7 फरवरी तक चलने वाली है जिसमे ग्रोसरी प्रोडक्ट्स पर 45 प्रतिशत व अन्य कई चीजों पर भी भारी छूट मिलने वाली है तो आइए और फायदा उठाएं बंपर सेल का।
Amazen प्राइम मेंबर्स को है कई अन्य फायदे…

अमेजन सुपर वैल्यू डेज सेल में ग्रोसरी डील्स की शुरुआत 1 रुपये से हो रही है इसके अलावा ग्रोसरी के विभिन्न प्रोडक्ट्स को खरीदने पर भी भारी छूट भी मिल रही है।
Axis bank credit and debit card holders


इस सेल में अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करता है, तो उसे 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा लेकिन सेल में कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके नियम और शर्तों को अच्छे से समझ लेना चाहिए।

अमेजन सुपर वैल्यू डेज
इस सेल में आपको पर्सनल ग्रूमिंग, ग्रोसरी और पैक्ड फूड के कई प्रोडक्ट्स पर 45 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ग्रोसरी और कुकिंग प्रोडक्ट्स पर जैसे चावल, आटा, कुकिंग तेल, घी आदि कई चीजों पर खासी ढील मिल रही है।
अमेजन सुपर वैल्यू डेज
पर्सनल ग्रूमिंग की चीजें जैसे शैंपू, ड्राई स्किन बॉडी लोशन, रिलेक्स बॉडी वॉश आदि कई चीजों पर अमेजन का सुपर डिस्काउंट मिल रहा है।
अमेजन सुपर वैल्यू डेज
अमेजन की इस धमाकेदार सेल की शुरुआत 1फरवरी से शुरू होकर 8फरवरी तक चलने वाली है जिसमे सेल के साथ साथ अमेजन के प्रिय ग्राहकों को मुफ्त डिलीवरी भी दी जा रही है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|



