in

Amazon Great Republic Day Sale : आधी कीमत पर मिलेंगे स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स

Amazon Great Republic Day Sale : आधी कीमत पर मिलेंगे स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स

Amazon Great Republic Day Sale :
आधी कीमत पर मिलेंगे स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स

Amazon Great Republic Day Sale को 17 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। अमेजॉन की जो प्राइम मेंबर है वह 1 दिन पहले यानी 16 जनवरी की रात 12:00 बजे से ही इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे। यह सेल 4 दिनों तक चलेगी यानी 20 जनवरी तक आप इसका फायदा उठा पाएंगे।

डिस्काउंट की बात करें तो मोबाइल और एसेसरीज पर 20 जनवरी तक 40% का लाभ उठा पाएंगे। वही स्मार्ट टीवी पर 60% तक का लाभ भी दिया जा रहा है और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर और एसेससरीज 75% तक का लाभ मिलेगा। और तो और अमेजन ब्यूटी प्रोडक्ट पर 80% तक का लाभ मिल सकेगा।

BMB01

आइए डिस्काउंट ऑफर को और अच्छे से जाने…

• आप Redmi, OnePlus, Sony, Samsung और Xiaomi जैसे स्मार्ट टीवी को 60% तक की छूट के साथ सेल से खरीद सकते हैं।

Radhika Beauty 01
Bhushan Jewellers 04

• सेल में Intel, HP, Boat, Lenovo, Asus, Dell, Samsung, LG और Sony जैसे बड़े-बड़े ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर भी 70% तक का तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा।

• आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की छूट के लिए एक अलग पेज बनाया गया है।

• इस सेल के अंतर्गत आप तो 40,000 की शुरुआती कीमत पर लैपटॉप और हेडफोन को ₹299 की शुरुआती कीमत पर अपने घर ला सकते हैं। इस पर आप 50% तक की छूट ले सकते हैं और स्मार्टवॉच पर 60% तक का डिस्काउंट दिया मिल रहा है।

• किचन प्रोडक्ट की बात करें तो विप्रो, बजाज जैसे ब्रांड पर 70% का धुआंधार डिस्काउंट दिया जा रहा है।

• आप अमेज़न इको, फायर टीवी, Kindle डिवाइस की शॉपिंग पर 50% तक का लाभ उठा पाएंगे।

• अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डेज सेल के अंतर्गत आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट, नो कॉस्ट ईएमआई, और साथ ही अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड पर ₹16000 तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।

• Apple, OnePlus, Samsung, Techno, iQOO और Xiaomi जैसे ब्रांडेड फोन पर भी सेल में शॉपिंग करने पर अधिकतम 40% तक का लाभ उठा पाएंगे।

• बात करें यदि रिफ्रबिस्ड और न्यू प्रोडक्ट पर भी लगभग 70% तक का आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

• आप Samsung, OnePlus, HP, Lenovo के रिफ्रबिस्ट स्मार्टफोन पर भी 50% तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक सेल के अंतर्गत ग्राहक Pay & Shop रिवार्ड फेस्टिव के जरिए शानदार डिस्काउंट ले पाएंगे। अमेज़न पे के द्वारा भी 60 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। इतना ही नहीं Amazon Pay Later पर भी ₹150 का लाभ मिलेगा।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Personal Loan कहां से करे जुगाड़ ? अप्लाई करने से पहले ये जान लें

Personal Loan कहां से करे जुगाड़ ? अप्लाई करने से पहले ये जान लें

ऐसे दूर होगा मानसिक तनाव, जीवन मे आयेगी खुशहाली…

ऐसे दूर होगा मानसिक तनाव, जीवन मे आयेगी खुशहाली…