Vedanta Group : अनिल अग्रवाल के बेटे के निधन के बाद अब वेदांता ग्रुप के भविष्य पर बड़ा सवाल! कौन संभालेगा बागडोर?
Vidanta Group : अग्निवेश अग्रवाल भारत के और विश्व के सबसे बड़े रिसोर्स और मीनिंग ग्रुप वेदांता के संस्थापक एवं अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के सबसे बड़े सुपुत्र थे। वह 49 वर्ष के थे और अपनी कंपनी में उच्च नेतृत्व की भूमिका निभा रहे थे। अग्निवेश अग्रवाल न केवल उद्योग जगत में बल्कि संपूर्ण दुनिया में एक समृद्ध व्यवसायी के रूप में पहचान बना चुके थे।

Vedanta Group : अनिल अग्रवाल के बेटे के निधन के बाद अब वेदांता ग्रुप के भविष्य पर बड़ा सवाल! कौन संभालेगा बागडोर?
बता दे 8 जनवरी 2026 को अग्निवेश अग्रवाल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन अमेरिका के माउंट सिनाई हॉस्पिटल न्यूयॉर्क में हुआ। अग्निवेश वेदांता समूह के महत्वपूर्ण रणनीतिकार थे। उन्होंने हिंदुस्तान जिंक जैसे महत्वपूर्ण कंपनियों की स्थापना भी की। उनका जीवन अंतराष्ट्रीय अनुभवों से भरा हुआ था।
विदेश की पढ़ाई के बाद उन्होंने जमकर बिजनेस प्रैक्टिस की, और पारिवारिक बिज़नेस को नए मुकाम तक पहुँचाया। हालांकि अग्निवेश को एडवेंचर का भी शौक था। हाल ही में वे न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे थे। न्यूयॉर्क में स्कीईंग के दौरान एक दुर्घटना के बाद वह अस्पताल में भर्ती हुए और उपचार के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया जिसकी वजह से उनका निधन हो गया।


अनिल अग्रवाल करेंगे बेटे की 75% संपत्ति का दान
अग्निवेश अग्रवाल के निधन के बाद वेदांता समूह के अध्यक्ष और अग्निवेश अग्रवाल के पिता अनिल अग्रवाल काफी टूट चुके हैं। हालांकि उन्होंने अपने बेटे के निधन के बाद बेटे की अंतिम इच्छा को पूरी करने की भी बात कही है।
उन्होंने बताया है कि अग्निवेश की अंतिम इच्छा थी कि वह अपनी 75% संपत्ति का दान समाज के लिए करें। अनिल अग्रवाल अपने बेटे के अंतिम इच्छा को जरूर पूरा करेंगे और उनकी 75% संपत्ति कल्याण नारी योजनाओं जैसे कि, नारी सशक्तिकरण, बाल शिक्षा, पोषण इत्यादि क्षेत्र में विकास हेतु लगाएंगे।

कौन संभालेगा अब वेदान्ता ग्रुप की बागडोर?
अग्निवेश अग्रवाल के असमय निधन के बाद अब सवाल खड़ा हो चुका है कि आखिर वेदांता समूह का नेतृत्व कौन करेगा ? यह सवाल फिलहाल उद्योग जगत में सबसे बड़े चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस क्रम में दो नाम सबसे ज्यादा उभर कर आ रहे हैं।
एक है अनिल अग्रवाल की पुत्री प्रिया अग्रवाल और दूसरा नाम है अग्निवेश की पत्नी पूजा बांगुर। बात करें प्रिया अग्रवाल की तो प्रिया पहले ही हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन का पद संभाल रही हैं और समूह की कई बैठक और रणनीतियों की हिस्सेदारी ले रही हैं।
ऐसे में जानकारी की माने तो प्रिया अग्रवाल वेदांता ग्रुप का नेतृत्व करने की क्षमता रखती है। वही कुछ लोगों का कहना है कि अग्निवेश की पत्नी पूजा बांगुर अब अपने पति का कार्यभार संभालेंगी। हालांकि पूजा बांगुर सार्वजनिक रूप से बिजनेस में सक्रिय नहीं है और वह बिजनेस प्रबंधन और नेतृत्व से भी हमेशा बाहर दिखाई दी हैं।
अग्निवेश अग्रवाल का निधन केवल एक पारिवारिक क्षति ही नहीं परंतु व्यापारिक जगत के लिए भी एक बहुत बड़ा झटका है। वेदांता ग्रुप ने लंबे समय से राष्ट्र कल्याण में अपना सक्रिय योगदान दिया है। वहीं इस पूरी प्रक्रिया के पीछे अग्निवेश अग्रवाल का महत्वपूर्ण रोल था।
हालांकि अग्निवेश अग्रवाल की मृत्यु के पश्चात भी उनके विचार और उनका जज्बा लोगों के दिलों में बना रहेगा। वेदांता ग्रुप अग्निवेश अग्रवाल के अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए विभिन्न समाज कल्याणकारी प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू करने वाला है। जल्द ही यह भी पता चल जाएगा कि आखिर वेदांता ग्रुप का नेतृत्व कौन करेगा।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


