Apple MacBook Air M4: नई तकनीक और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ 12 मार्च को होगा लॉन्च, देखें इसमें आपके लिए क्या है खास
Apple MacBook Air M4: हमेशा की तरह एप्पल (apple technology) ने एक बार फिर से टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में एक कदम आगे बढ़ते हुए अपनी ही पुरानी सीरीज में संशोधन कर लिया है।
जी हां एप्पल ने macbook air 2 और 3 के बाद अब macbook air M4 लॉन्च करने का निर्णय लिया है और यह लॉन्चिंग वर्ल्ड वाइड लेवल पर 12 मार्च 2025 को किया जाएगा।
बता दें एप्पल का यह मैकबुक एयर M4 पोर्टेबिलिटी और स्टाइल का एक ऐसा अनूठा संयोग है जो एप्पल को अन्य बाजारी गैजेट से एकदम अलग बनाता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि एप्पल अपने पुराने मैकबुक एयर 2 और 3 में संशोधन कर इसे लेकर आया है अर्थात मैकबुक एयर 2 और 3 में जितनी कमियां थी उन सभी की पूर्ति एप्पल मैकबुक एयर 4 में कर दी गई है।
क्या है एप्पल मैकबुक एयर M4 की विशेषताएं
एप्पल मैकबुक एयर M4 की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह अपने ही एयरलाइन का नवीनतम संस्करण है जिसमें M4 चिप उपलब्ध करवाई जा रही है इस मैकबुक एयर M4 के स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं
M4 chip: Apple MacBook Air में M4 की नवीनतम से उपलब्ध कराई जा रही है। मतलब यह अब तक का सबसे बेस्ट मॉडल होगा । दैनिक मल्टीटास्किंग के साथ आपके प्रोफेशनल काम में भी मदद कर सकेगा और पिछले मॉडल की तुलना में यह 23 गुना तक तेज काम करेगा।
Display design: Apple MacBook Air M4 स्काई ब्लू रंग में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके डिस्प्ले की चर्चा करें तो यह 13 इंच और 15 इंच के मॉडल में जारी किया जा रहा है इस मैकबुक में HDR और डॉल्बी विजन सपोर्ट दिया जा रहा है जिसकी वजह से यूजर का डिजिटल एक्सपीरियंस काफी बेहतर होने वाला है।
Battery life: एप्पल मैकबुक एयर M4 में 18 घंटे तक की बैटरी बैकअप दिया जा रहा है। मतलब मैकबुक 2 और मैकबुक 3 से यह 4 से 5 घंटे ज्यादा काम करेगा ।
Camera and connectivity : एप्पल मैकबुक एयर M4 में 12 MP सेंटर स्टेज कैमरा दिया जा रहा है। यह यूजर को बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस और वीडियो कॉल एक्सपीरियंस देने वाला है।
अन्य विशेषताएं : एप्पल मैकबुक एयर M4 में वाई-फाई 6e ,ब्लूटूथ 5.3 , सेफ चार्जिंग ,दो थंडरबोल्ट पोर्ट ,CHAT GPT राइटिंग इनबिल्ट टूल्स, सिरी इंटीग्रेशन और MAC iOS सिक्योय 15.4 इंटीग्रेशन के साथ लांच किया जा रहा है।
Apple MacBook Air M4 launch
Apple MacBook Air M4 के दो मॉडल भारत में जल्द ही लॉन्च किए जाने वाले हैं। ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार एप्पल मैकबुक एयर M4 का वर्ल्डवाइड लॉन्च 12 मार्च 2024 से किया जाएगा और प्रीऑर्डर और शिपिंग भी 12 मार्च 2024 से शुरू कर दिए जाएंगे।
Apple MacBook Air M4 price
Apple MacBook Air M4 मॉडल का प्राइस डिस्प्ले के आधार पर तय किया जाएगा। 13 इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 82000 के आसपास रखी गई है।
वहीं 15 इंच वाले मॉडल की कीमत 98000 के आसपास निर्धारित की गई है। हालांकि एप्पल यूजर्स विभिन्न रिटेल और ऑनलाइन साइट्स पर दिए गए डिस्काउंट और प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हुए विशेष सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं और दाम में छूट हासिल कर सकते हैं।
कुल मिलाकर एप्पल जैसी ब्रांड पर भरोसा करने वाले और एप्पल के लिए विशेष दीवानगी रखने वाले लोगों के लिए एप्पल टेक्नोलॉजी एप्पल मैकबुक एयर 2 और 3 में संशोधन कर एप्पल मैकबुक एयर M4 लांच करने वाली है, जो अपने आप में ही एक उन्नत गैजेट साबित होने वाला है।
वे सभी उपभोक्ता जो उच्च प्रदर्शन, बेहतर पोर्टेबिलिटी और आधुनिक सुविधाओं से लैस किसी गैजेट की तलाश कर रहे हैं वह एप्पल मैकबुक एयर M4 के इस नए उन्नत गैजेट को एक विकल्प के रूप में चुन सकते हैं।