in

Application in hindi | हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें

Application in hindi | हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें
Application in hindi | हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें

Table of Contents

Application in hindi | हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें

Application for Leave ll छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका आज के आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Application in Hindi | हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

BMB01

दोस्तो आप किसी Company से या तो School से छुट्टी लेना चाहते है तो आपको Leave Application लिखनी आवश्यक है। कई लोग Leave Application लिखे बिना Leave ले लेते है और बाद में Boss से डाट पड़ती है और कई बार Job से भी निकाल दिया जाता है। 

लेकिन आप ध्यान रखे की आपको जब भी किसी कारण Leave चाहिए तो आप अपनी Company में छुट्टी के लिए Application दे। जिससे Company में आपकी कोई गलत छवि ना रहे और आपको आसानी से Leave मिल जाए। यह आर्टिकल  Application For Leave In Hindi में हमने Hindi में Leave Application कैसे लिखा जाता है ? उसके बारे में विस्तार से बताया है और साथ में लिखते वक्त क्या सावधानी रखनी चाहिए उसके बारे में भी बताया है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Application for Leave in Hindi ll छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे 

Bhushan Jewellers 04

यहां हम Leave एप्लीकेशन  Format दे रहे है जिसका उपयोग करके अपनी आवश्यकता के हिसाब से आप Application लिख सकते है।

(Format: 1) Application for Leave in School ll स्कूल में छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र

 

सेवा में

           श्रीमान प्रधानाचार्य,

           माध्यमिक विद्यालय,

           उत्तर प्रदेश 

विषय : बुखार और covid 19 Report Positive होने के कारण अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र l

महोदय,

       सविनय निवेदन यह है की में Rahul Kumar आपके पाठ शाला में कक्षा 10 में अध्ययन करता हु। मुझे पिछले तीन दिन से काफी तेज बुखार था तो मेरे डॉक्टर की सलाह से मेने covid 19 का जाँच करवाया और मेरा रिपोर्ट Positive आया है तो डॉक्टर की सलाह और सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से मुझे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है। इस कारण में अगले 14 दिन के लिए स्कूल में आने के लिए असमर्थ हूँ। 

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे Leave प्रदान करने की कृपा करे। 

 

                                                                                                 आपका आज्ञाकारी शिष्य 

                                                                                                     (Rahul Kumar)

                                                                                                         कक्षा 10 

(Format: 2) Application for Maternity Leave in Hindi ll मातृत्व के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र

EDP Full Form In Hindi | EDP के बारे में पूरी जानकारी

Job ki full form Kya hai | जॉब की फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी

जब एक काम काजी महिला Maternity के लिए Leave लेती है तो इसे Maternity Leave कहते है। आप मातृत्व अवकाश के लिए Application लिखना चाहते है तो हमने यहाँ Format दिया है। जिसका उपयोग करके आप आसानी से Maternity Leave लिख सकते है। 

 

सेवा में, 

         श्रीमान प्रधानाचार्य,

           माध्यमिक विद्यालय,

           उत्तर प्रदेश 

विषय: Maternity अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र। 

महोदय ,

            इस पत्र के माध्यम से आपको मै सूचित करना चाहती हूँ कि मै पिछले 6 महीने से गर्भवती हूँ और मुझे डॉक्टर द्वारा सुझाये गए अवकाश की जरुरत है तो में कल से अगले 120 दिन के लिए अवकाश लेना चाहती हूँ। अतः आपसे अनुरोध है की हमे 120 दिन की मातृत्व अवकाश देने की कृपा करे। 

                                                   

                                                                                                             आपकी विश्वासी

                                                                                                              (आपका नाम)

                                                                                                                     (पद)

(Format: 3) Leave Application लिखते वक्त यह गलतियां कभी न करे।

 

आप जब भी Leave के लिए Application लिखे तो यह जरूर बताएं की आपको किस वजह से छुट्टी चाहिए।

आप जिस अधिकारी को यह एप्लीकेशन देने वाले है उसकी Details जरूर डाले।

Leave Application लिखते समय सरल Language का प्रयोग करे।

Leave लेने के लिए आप किसी भी प्रकार बहाना न बताये ।

Application लिखने के बाद में आप अपनी Sign जरूर करे।

आप Application को जिसे देना चाहते है उसके हाथ में दे और अपनी Problem बताइए।

आप यह भी बताइए Application में की आप कितने Day के लिए Leave लेना चाहते है ।

 

(Format: 4) Application for School Leave Certificate ll विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र हेतु प्रार्थना पत्र

HR Ka Full Form Kya Hai | एचआर के बारे में पूरी जानकारी

ERP full form in hindi | ERP kya hai Puri jankari hindi me

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

( विद्यालय का नाम)

( विद्यालय का पता)

विषय –  School छोड़ने का Certificate प्राप्त करने हेतु Application

महोदय / महोदया,

                   सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 9 का Students हूं। मेरे पापा  Army में है जिनका Transfer अब Himanchal Pradesh में कर दिया गया है।

चूंकि उनका Transfer हो गया है इसलिए मेरा पूरा परिवार अब Himanchal Pradesh में जाकर रहेगा, इसलिए मुझे भी यह School को छोड़ना पड़ रहा है ।

हम नहीं चाहता कि दूसरे School में मुझे शुरुआत से पढ़ाई करनी पड़ेगी। यदि आप मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देते है तो दूसरे School में मुझे 9वी क्लास में सत्र के बीच में प्रवेश लेने का मौका मिल जायेगा l 

 कृपया मुझे School छोड़ने का Certificate देने की कृपा करें।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विद्यार्थी का नाम 

विद्यार्थी का क्लास 

विद्यार्थी का क्रमांक

 

(Format: 5) TC Application ll टी.सी. प्राप्त करने के लिए Application 

 

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

 ( विद्यालय का नाम)

 ( विद्यालय का पता)

विषय –  विद्यालय से टी सी प्राप्त करने हेतु Application

महोदय / महोदया,

                           सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 12वीं का छात्र हूं l मेरे पिताजी सरकारी विभाग में है जिनका ट्रान्सफर दिल्ली कर दिया गया है।

आर्थिक दशा ठीक नहीं होने के कारण मुझे भी उनके साथ दिल्ली शहर में ही अध्ययन करना होगा l  इस कारण मैं आपके विद्यालय में अब अध्ययन करने में असमर्थ हूं।

अतः निवेदन है कि मुझे School Transfer प्रमाण-पत्र (T.C.) प्रदान करने की कृपा करें l मेरा अब School में कुछ भी बकाया नहीं रहता है।

लाइब्रेरी से ली हुई सभी किताबे भी मैंने लाइब्रेरी में जमा करा दी है और Transfer Certificate का निर्धारित Fees भी जमा करा दिया है।

कृपया मुझे School से Transfer Certificate देने की कृपा करें।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विद्यार्थी का नाम 

विद्यार्थी का क्लास 

विद्यार्थी का क्रमांक

(Format: 6) Application to Principal for Leave ll  स्कूल से अवकाश हेतु एप्लीकेशन 

ISO Full Form In hindi | आईएसओ फुल फॉर्म इन हिंदी | आईएसओ के बारे में पूरी जानकारी

SOP kya hai | SOP के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

 ( विद्यालय का नाम)

 ( विद्यालय का पता)

विषय –  School से अवकाश हेतु Application

महोदय / महोदया,

                          सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके School के कक्षा 8वीं का Student हूं। तथा मुझे दिनांक 29.09.2021  से 13.10.2021 तक विद्यालय से Leave चाहिए।

क्योंकि मुझे तेज बुखार है इसलिए डॉक्टर ने मुझे सुझाव दी है कि मैं कुछ दिन घर पर रहकर ही आराम करूं, इसलिए आप मुझे Leave देने की कृपा करें।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विद्यार्थी का नाम 

विद्यार्थी का क्लास 

विद्यार्थी का क्रमांक

(Format: 7) Application for College Leaving Certificate  ll कॉलेज छोड़ने का प्रमाण-पत्र हेतु प्रार्थना पत्र

 

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

( कॉलेज का नाम)

 ( कॉलेज का पता)

विषय –  कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट हेतु एप्लीकेशन

महोदय / महोदया,

                           सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके कॉलेज में Engineering का II Year का Student हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने Foreign में पढ़ाई के लिए University of  London में आवेदन किया था और मेरा Application स्वीकार कर लिया गया है और मुझे $3000 की Scholarship भी मिली है।

इसलिए मैं प्राथमिकता के आधार पर London University में प्रवेश लेना चाहता हूं l  चूँकि मैं पढ़ाई करने के लिए London जा रहा हूं इसलिए मैं आपके College में अध्ययन जारी रखने में सक्षम नहीं हूं।

मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे College छोड़ने का Certificate प्रदान करने की कृपा करें, ताकि मैं London जाकर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकूं।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विद्यार्थी का नाम 

विद्यार्थी का क्लास 

विद्यार्थी का क्रमांक

 

(Format: 8) Application for Character Certificate ll चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु Application

Google Tumhara Naam Kya Hai | Tumhara Naam Kya Hai

OTT Full Form In Hindi | OTT Kya Hai | ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

 ( विद्यालय का नाम)

 ( विद्यालय का पता)

विषय –  Character Certificate प्राप्त करने हेतु Application 

महोदय / महोदया,

                           सविनय निवेदन है कि मैं आपके आपके School में पिछले 6 Year से अध्ययन कर रहा हूं। मैं 12 कक्षा का छात्र हूं।

मैंने इसी वर्ष 2021  में आपके विद्यालय से सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण की है l जैसा कि सभी अध्यापकों को ज्ञात है कि मैं पूरी कक्षा में First आया हूं और मै बहुत अच्छे स्वभाव स्टूडेंट हूँ ।

मैं आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता हूं जिसके लिए मुझे विद्यालय  के चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है l 

 अत: मुझे Character Certificate देने की कृपा करें।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विद्यार्थी का नाम 

विद्यार्थी का क्लास 

विद्यार्थी का क्रमांक

 

(Format: 9) विद्यालय में अनुपस्थित रहने के बाद माता-पिता द्वारा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

 

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

 ( विद्यालय का नाम)

 ( विद्यालय का पता)

विषय – स्कूल में अनुपस्थिति के लिए एप्लीकेशन

महोदय / महोदया,

सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा बेटा/बेटी (Student’s Name) आपके विद्यालय के कक्षा 8वीं (Student’s Roll no) का/के विद्यार्थी है।

जो कि दिनांक 25/09/2021 से 28/09/2021  तक स्कूल  में उपस्थित नही हो पाए थे, इसका कारण यह था कि मेरे बेटे/बेटी को बहुत तेज बुखार था, इस कारण वह अस्पताल में भर्ती थे।

मै वहाँ पर व्यस्त था l  इस कारण विद्यालय में सूचित नही कर पाया।

मेरे बेटे/बेटी की चिकित्सा Certificate Application के साथ संलग्न है। मै आप से निवेदन करता हु कि मेरे बेटा/बेटी को फिर से क्लास में बैठने की परमिशन देने की कृपा करें।

सधन्यवाद

 (अभिभावक का नाम)

 (अपना घर का पता लिखे)

 (अपना मोबाईल नंबर लिखे)

(Format: 10) शादी में जाने के लिए अवकाश हेतु Application

 

सेवा में,


श्रीमान प्रधानाचार्य जी
( विद्यालय का नाम)

 ( विद्यालय का पता)
दिनांक – …………..

विषय :-  शादी पर छुट्टी के लिए Application

 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मेरी छोटी बहन की शादी की दिनांक (दिनांक भरे) को तय की गई है। शादी के सभी कामों को करने का भार मेरे ऊपर ही है। जिसकी वजह से मुझे 4 Day के लीव की आवश्यकता है।
अतः आपसे निवेदन है की मुझे 4 दिन तक का लीव प्रदान करने का कष्ट करें। 

आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद !


आपका आज्ञाकारी शिष्य
विद्यार्थी का नाम 

विद्यार्थी का क्लास 

विद्यार्थी का क्रमांक

 

Format: 11) दुर्घटना के कारण लीव के लिए Application

IPD full form in hindi | IPD फुल फॉर्म क्या है ? पूरी जानकारी

PAC क्या है | What is PAC in hindi | PCA के बारे में पूरी जानकारी

सेवा में,


श्रीमान प्रधानाचार्य जी
( विद्यालय का नाम)

 ( विद्यालय का पता)

 

 विषय :- दुर्घटना के कारण लीव हेतु एप्लीकेशन 

आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि कल मैं School से घर से आ रहा था और आते समय मेरा Accident हो गया। Accident में मेरे पैर पर बहुत चोट आयी है। चोट के इलाज के लिए मुझे Hospital में एडमिट किया गया है जिसके कारण मैं अपनी कक्षा में उपस्थित नही हो पा रहा हूँ। डॉक्टर द्वारा बताया गया है की कुछ दिनों तक मुझे Bed पर आराम करना होगा।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे (जब से जब तक लीव चाहिए दिनांक भरे)  तक अवकाश देने की कृपा करें। 

आपकी बहुत कृपा होगी।
धन्यवाद !


आपका आज्ञाकारी शिष्य
विद्यार्थी का नाम 

विद्यार्थी का क्लास 

विद्यार्थी का क्रमांक

QNA –

लीव के लिए आवेदन पत्र छात्रों को किस तरह के पेपर पर लिखना होगा ?

यदि कोई Students  लीव के लिए Application लिखना चाह रहें हैं तो छात्र Plain Paper का Use कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स को Application किस Format में लिखना होता है ?

यदि Students लीव के लिए Application लिखना चाहते हैं और उन्हें पता नहीं है की Application को कैसे लिखा जाता है तो ऊपर दिए गए आर्टिकल के माध्यम से लिखने का Format प्राप्त कर सकते हैं।

School से Leave के लिए Application किस-किस Subject पर लिखे जा सकते हैं ?

स्वास्थ खराब होने के कारण, कोई आवश्यक कार्य होने की वजह से, किसी के शादी में जाने के लिए।

क्या अलग अलग कारणों से लीव लेने के लिए अलग अलग Application लिखने होंगे ?

जी हाँ, अलग अलग कारणों से Leave लेने के लिए अलग अलग Application लिखने होंगे। हमने अपने इस लेख में अलग अलग Subject पर Leave के लिए Aplication लिखने की जानकारी प्रदान की है

हिंदी में School से Leave के लिए Applicationकैसे लिखें ?

इस आर्टिकल में हमनें School से Leave के लिए Application हिंदी में कैसे लिखना है उसके बारे में बताया है। आप आर्टिकल से देखकर एप्लीकेशन लिख सकते है l 

यदि किसी Student को किसी भी जरुरी कार्य के लिए Leave लेना है तो वह किस तरह से  Application लिखेगा ?

जरुरी कार्य हेतु Student को Application फॉर्म में आवश्यक कार्य हेतु, Leave हेतु Application लिखनी होगी।

Conclusion

दोस्तों ! हम उम्मीद करते हैं कि – आपको हमारा यह आर्टिकल Application in hindi | हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें आपको बहुत पसंद आया  इस आर्टिकल में हमने आपको स्कूल से Leave के लिए Application (School Leave Application) कैसे लिखें? इसके विषय में जानकारी दी है। अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है l हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे l

धन्यवाद !

Written by newsghat

यौन उत्पीड़न मामलों की खुले कोर्ट में सुनवाई पर रोक : बॉम्बे हाई कोर्ट

यौन उत्पीड़न मामलों की खुले कोर्ट में सुनवाई पर रोक : बॉम्बे हाई कोर्ट

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नाहन में NH किया जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नाहन में NH किया जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी