Arbitrage fund: आर्बिट्राज फंड में करें निवेश! धांसू रिटर्न के साथ पैसा भी रहेगा सुरक्षित
यदि आप चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित भी रहे और समय के साथ बढ़ता भी रहे, तो फिक्स डिपॉजिट या अन्य बचत योजनाएं आपके लिए सही साबित नहीं होती। क्योंकि यहां पर रखा हुआ आपका पैसा इन्फ्लेशन और टैक्स के बाद उम्मीद के अनुसार बढ़ नहीं पाता।
Arbitrage fund: आर्बिट्राज फंड में करें निवेश! धांसू रिटर्न के साथ पैसा भी रहेगा सुरक्षित
इसी के चलते आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं ऐसे फंड के बारे में जो वर्तमान में एक आकर्षक विकल्प बनकर सामने आ रहा है। जी हाँ यह इन्वेस्टमेंट विकल्प उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो जोखिम कम लेना चाहते हैं परंतु ज्यादा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं और यह है आर्बिट्राज फ़ंड (Arbitrage fund)….. आर्बिट्राज फंड म्युचुअल फंड का वह प्रकार है जो आपके पैसों को बाजार की गणना के आधार पर निवेश करता है।
मतलब जैसे ही कोई स्टॉक बाजार में सस्ता हो गया है तो फंड मैनेजर तुरंत इस स्टॉक को स्पॉट मार्केट से खरीद देता है और फ्यूचर में बेचने का अनुबंध भी कर लेता है। इस तरह इस इन्वेस्टमेंट में ‘लुक इन प्रॉफिट’ हो जाता है। ऐसे में यह इन्वेस्टमेंट कम समय में गोल आधारित लाभ उपलब्ध कराती है जहां पैसा सुरक्षित भी हो जाता है और वेल्थ क्रिएशन भी होती रहती है।

आइये जानते हैं आर्बिट्राज फंड काम कैसे करते हैं?
● आर्बिट्राज फ़ंड, फ़ंड मैनेजर की निगरानी में इन्वेस्ट किए जाते हैं। जैसे ही स्पॉट और फ्यूचर मार्केट में किसी प्राइस का अंतर दिखाई देता है फंड मैनेजर इसे तुरंत खरीद लेता है और बिक्री का अनुबंध कर देता है ताकि प्रॉफिट सुनिश्चित हो जाए।
● इसके अलावा यदि आर्बिट्राज में अवसर न मिले तो फंड का एक निश्चित हिस्सा डेब्ट सिक्योरिटी और अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट में निवेश रहता है ताकि जोखिम को नियंत्रित रखा जा सके।
● साथ ही इस फंड को 1 साल से कम समय पर बेचने में शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन और 1 साल से अधिक समय पर बेचने में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है।
आर्बिट्राज फंड्स इन्वेस्टमेंट के लाभ
● आर्बिट्राज इन्वेस्टमेंट में जोखिम काफी कम होता है। इसमें लिक्विडिटी ज्यादा होती है क्योंकि यह फंड ओपन एंडेड होते हैं।
● टैक्स लाभ भी इसमें काफी संतुलित रूप से मिलता है।
● जो निवेशक एक या दो साल के लिए पैसों को पार्क करना चाहते हैं उनके लिए यह परफेक्ट सॉल्यूशन है।
● इस फंड में अलग-अलग स्रोतों से आय सुनिश्चित होती है जिससे पोर्टफोलियो और भी ज्यादा डायवर्सिफाइड बनता है।
आर्बिट्राज म्युचुअल फंड में निवेश हेतु बेहतरीन फंड हाउस के विकल्प
यदि आप भी आर्बिट्राज म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो कुछ अच्छे फंड हाउस के विकल्प इस प्रकार हो सकते हैं
Invesco India Arbitrage Fund
Kotak Arbitrage Fund
Tata Arbitrage Fund
Edelweiss Arbitrage Fund
UTI Arbitrage Fund
SBI Arbitrage Fund
ICICI Arbitrage Fund
● इस फंड में निवेश करने से पहले ऊपर दिए गए फंड हाउस में से किसी एक का चयन करें।
● उसके पुराने परफॉर्मेंस, न्यूनतम निवेश और लिक्विडिटी का विवरण जांचें।
● इसके बाद म्युचुअल फंड खाता बनाएं ।
● आप चाहे तो Groww, Zerodha Coin, Upstox जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं अथवा किसी एजेंट के माध्यम से भी निवेश आरंभ कर सकते हैं।
● इसके बाद निवेश का ऑप्शन चुने जैसे की SIP या LUMP SUM ।
● न्यूनतम निवेश राशि देखें और अपनी सुविधा अनुसार निवेश आरंभ करें।
● हालांकि समय-समय पर निगरानी जरूर करें और स्थिति के अनुसार रणनीति को बदलें ताकि वेल्थ क्रिएशन होता रहे।
निष्कर्ष
कुछ मिलकर आर्बिट्राज फ़ंड किसी भी निवेशक के पोर्टफोलियो के लिए एक बेहतरीन सुरक्षित और कर-लाभकारी विकल्प हो सकता है। यह फंड एक पार्किंग स्पॉट की तरह काम करता है जहां आप अपने धन को सुरक्षित भी रख सकते हैं और अच्छा रिटर्न भी कमा सकते हैं।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!