in

Arijit Singh Wikipedia Biography In Hindi | Arijit Singh का जीवन परिचय

Arijit Singh Wikipedia Biography In Hindi | Arijit Singh का जीवन परिचय
Arijit Singh Wikipedia Biography In Hindi | Arijit Singh का जीवन परिचय

Arijit Singh Wikipedia Biography In Hindi | Arijit Singh का जीवन परिचय

इस आर्टिकल Arijit Singh Wikipedia Biography In Hindi | Arijit Singh का जीवन परिचय में हम जानेंगे अरिजीत सिंह के व्यक्तिगत जीवन, करियर की शुरुवात, उनके संघर्ष, वाद विवाद और उपलब्धियों के बारे में।

अरिजीत सिंह का पता

25 अप्रैल 1987 (आयु 34)
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल, भारत

Bhushan Jewellers Dec 24

अरिजीत सिंह भारतीय पाश्र्व गायक और संगीत निर्माणकर्ता हैं। वे वर्तमान समय के बेहतरीन गायकों में से एक हैं। फिल्म आशिकी 2 में गाए गए उनके गाने ‘तुम ही हो’ के बाद से वे काफी प्रसिध्‍द हुए। अरिजीत के मुताबिक गायक होने के साथ-साथ वे बैडमिंटन प्लेयर, राइटर, मूवी और डाॅक्युमेंट्री मेकर भी हैं।

अरिजीत सिंह का शुरुवाती जीवन

अरिजीत सिंह का जन्म मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल में हुआ था। अरिजीत जी संगीत से ताल्लुक रखने वाले परिवार के सदस्य है। अरिजीत की माँ, दादी और बहन तीनो ही बहुत अच्छी गायिका है। अरिजीत की माँ एक अच्छी सिंगर के साथ- साथ अच्छा तबला वादक थी, साथ ही इनकी नानी एक अच्छी गायिका थी, इनकी मासी ने भी भारतीय क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेनिंग ले रखी थी। इनके मामा भी एक बहुत अच्छे तबलावादक थे। उनके पिता पंजाबी और उनकी मां बंगाली हैं। अरिजीत के पिता LIC में काम करते थे, जबकि माता ग्रहणी थी। उनके संगीत की शुरूआती ट्रेनिंग उनके घर से ही हुई।

अरिजीत सिंह की एजुकेशन क्वालिफिकेशन

उन्होंने राजा विजय सिंह हाईस्कूल और श्रीपत सिंह काॅलेज से पढ़ाई की। वे एक आर्दश छात्र थे लेकिन संगीत में उनकी रूचि ज्यादा थी। उनका संगीत को लेकर लगाव को देखते हुए उनके परिवार ने भी उन्हें व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया। भारतीय शास्त्रीय संगीत उन्होंने राजेंद्र प्रसाद हजारी से सीखा और तबला वादन का प्रशिक्षण धीरेंद्र प्रसाद हजारी से लिया। वहीं बीरेंद्र प्रसाद हजारी ने उन्हें रबींद्र संगीत और पाॅप संगीत सिखाया।

अरिजीत सिंह की पर्सनल लाइफ, उनकी शादी

अरिजीत सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल राॅय से 20 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी की। यह उनकी दूसरी शादी थी। इससे पहले वे एक रियलिटी शो में एक प्रतिभागी के साथ शादी कर चुके थे। उनकी पत्नी कोयल की भी यह दूसरी शादी थी और उनकी एक लड़की भी है।

Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi | नेहा कक्कड़ जीवन परिचय

अरिजीत सिंह ने कलर्स चैनल के प्रसिध्य शो ‘मधुवाला एक इश्क एक जूनून’ के लिए एक गाना ‘हम है दीवाने’ गाया है, इसके साथ ही बंगाली सीरियल ‘तोमे आमे मिले’ के लिए टाइटल ट्रैक भी गाया है। अरिजीत ने आज तक भारत के अलावा विदेश के हिस्सों में शो किये है। अरिजीत जी का पसंदीदा गायक लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार है ।

इसके साथ इनका पसंदीदा संगीतकार गुलाम अली, जगजीत सिंह, मेहदी हसन, उस्ताद राशिद अली खान, उस्ताद अमजद अली खान, केके और माइकल जैक्सन है । वह क्रिकेट भी पसंद करते हैं और सचिन तेंदुलकर , लांस क्लूजनर , सौरव गांगुली और जोंटी रोड्स को अपने पसंदीदा खिलाड़ी के रूप में उद्धृत करते हैं।

अरिजीत सिंह के पसंदीदा गायक कलाकार

इस साल 2021 संगीतकार अरिजीत सिंह की मां का भी निधन हो गया है। वो बीते कुछ दिनों से कोलकाता के हॉस्पिटल में एडमिट थीं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत क्रिटिकल थी। अरिजीत सिंह अपनी मां के काफी करीब थे। इस घटना का उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा ।

अरिजीत के संघर्ष की कहानी

अरिजीत ने संगीत की ट्रेनिंग को पूरा कर लिया। अब उन्हें ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत थी। जहां वह अपनी टैलेंट को प्रदर्शित कर सकें। उन्हें एक मौका भी मिला।

साल 2005 में एक संगीत रियलिटी शो में भाग लेने के लिए वह अपना शहर छोड़कर मुंबई आ गए। इस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए कई सारे ऑडिशन देने पड़ते थे। उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

सफलता की ओर अरिजित का पहला कदम

अरिजीत ने एक और रियलिटी शो (दस के दस ले गए दिल) में भाग लिया और इस बार वह इस रियलिटी शो के विजेता बन गए। इस शो के जीतने के बाद उन्हें एक पॉपुलर म्यूजिक लेवल के लिए गाना गाने के लिए भी मिल गया। लेकिन अरिजीत को म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Kangna Ranout Wikipedia Biography in hindi | कंगना रनौत का जीवन परिचय

उन्होंने 2005 में राजेंद्र प्रसाद हजारी के कहने पर रियलिटी शो फेम गुरूकुल का ऑडीशन दिया, क्योंकि उन्हें लगता था कि शास्त्रीय संगीत की परंपरा खत्म हो रही है। उस मौके का इस्तेमाल करने के लिए पहले तो अरिजीत झिझक रहे थे। लेकिन बाद में उन्होंने इसमें हिस्सा लिया।

इसमें कंपोजर शंकर महादेवन जूरी पैनल में थे और उनका क्लासिकल बैकग्राउंड था। हालांकि, अरिजीत सिंह फाइनल में यह शो हार गए लेकिन उन्होंने हार नही मानी ।

जिंदगी बहुत इम्तिहान लेने के बाद सफलता देती है। ऐसा ही अरिजीत के साथ भी हुआ कुछ शो जीतने के बाद, अरिजीत सिंह ने अपना रिकाॅर्डिंग सेटअप तैयार किया और म्यूजिक प्रोग्रामिंग के साथ अपनी यात्रा शुरू की। शुरू में कई गाने गाए पर किसी कारण से वह चलन में नही आ सके।

उसके बाद, उन्होंने असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्रामर के तौर पर शंकर-एहसान-लाॅय, विशाल-शेखर और मिथुन के साथ काम किया। उस समय, महादेवन ने अरिजीत को मनाया कि वे उनके द्वारा बनाए गए गाने को अपनी आवाज दें लेकिन अरिजीत यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें एक प्रसिद्ध आवाज बनना है।

मंजिल की ओर बढ़ते कदम

अरिजीत जी ने 2010 में प्रीतम चक्रवर्ती के साथ तीन फिल्मों में काम करना शुरू किया जिसमें गोलमाल 3, क्रुक, और एक्शन रीप्ले जैसी फिल्में शामिल थीं। 2011 में अरिजीत सिंह ने अपना बाॅलीवुड म्यूजिक डेब्यू मिथुन के बनाए गाने ‘फिर मोहब्बत’ जो कि मर्डर 2 का गाना है, के साथ किया।

Himanshi Singh Wikipedia Biography in hindi | हिमांशी सिंह का जीवन परिचय

यह गाना 2009 में ही रिकाॅर्ड हुआ था लेकिन रिलीज 2011 में हुआ। अरिजीत सिंह ने प्रीतम के लिए तीन अन्य फिल्मों में भी गाने की डबिंग किए जिसमें प्लेयर्स, काॅकटेल और बरफी जैसी फिल्में शामिल हैं।

अरिजीत सिंह को सफलता और पहचान आशिकी 2 के “तुम ही हो” गाने से मिली। इस गाने के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले इसके बाद उन्होंने दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड, कबीरा और इलाही जैसे गाने गाए।

उन्होंने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्म के गाने गया गाये। कश्मीर मैं तू कन्याकुमारी गाने को भी गाया जिसे विशाल शेखर ने कंपोज किया। ‘कभी जो बादल बरसे’ अरिजीत जी का पसंदीदा गाना हैं और फिल्म मिकी वायरस के गाने ‘तोसे नैना’ उनके दिल के बहुत करीब था ।

अरिजीत जी को 2014 में अपने दो पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टरों साजिद- वाजिद और एआर रहमान के साथ काम करने का मौका मिला। इसके बाद अमित त्रिवेदी, शरीब-तोशी, विशाल भारद्वाज, सचिन जिगर, टोनी कक्कर, पलाश मुछाल जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ भी काम किया।

Olympic Vijeta Neeraj Chopra Wikipedia Biography in Hindi | नीरज Chopra जीवन परिचय 

अरिजीत के गानों को बहुत प्रसिद्धि मिल रही थी। लोगो द्वारा उनके गाने बहुत चलन में दिखाई दिए। उन्होंने फिल्म मैं तेरा हीरो में दो गाने गाए। इसके अतिरिक्त हीरोपंती फ़िल्म का ‘रात भर’ गाना गाया ।

किसी ने कहा है कि संगीत और ख़ामोशी एक दूसरे से मजबूती से जुड़े हुए हैं क्योंकि संगीत ख़ामोशी से ही सुना जाता है और ख़ामोशी संगीत से भरी हुई होती है।” ऐसा ही सुकून अरिजीत सिंह के गानों को सुनकर मिलता है ।

इसके बाद 2015 में उन्होंने राॅय फिल्म का सूरज डूबा है और खामोशियां और ‘बातें ये कभी ना’ गाया। जनवरी 2020 में उनके 10 गाने रिलीज़ हुए। फिल्म लव आज कल से जारी तीन गाने : “शायद”, “हां तुम हो” और “हां मैं गलत”, जो प्रीतम द्वारा रचित हैं । उन्होंने एक बंगाली फिल्म लव आज कल पोर्शु में एक गाना भी गाया है।

अरिजीत के जीवन में उतार चढ़ाव

अरिजीत सिंह सन 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान एक पत्रकार पर भड़क गए थे, जिस वजह से उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया। इससे उनको बदनामी का सामना भी करना पड़ा।

2016 में अरिजीत और सलमान खान के बीच किसी विषय को लेकर मतभेद हो गया। किसी अवार्ड फंक्शन में अरिजीत ने सलमान को कुछ उल्टा सीधा कह दिया था, जिसके बाद सलमान उनसे ऐसे गुस्सा हुए कि फिर कभी उन्हें देखा तक नहीं।

सलमान की फिल्म सुल्तान के लिए अरिजीत ने एक गाना भी रिकॉर्ड किया था, लेकिन सलमान ने अरिजीत को न माफ़ करते हुए, अपनी फिल्म से ही वो गाना हटा दिया। अरिजीत ने अपनी गलती मानते हुए, सलमान से सोशल मीडिया के द्वारा कई बार माफ़ मांगने की कोशिश की लेकिन सलमान से इस बात पर कोई उत्तर तक नहीं दिया.

अरिजीत का व्यक्तित्व

अरिजीत सिंह भारत एक प्रसिद्ध कलाकार हैं, जिन्होने अपने सुरों से सभी के दिलों में एक खास स्थान प्राप्त किया है। अरिजीत सिंह ने गुलाम अली, जगजीत सिंह और मेहदी हसन को आदर्श माना है।

अरिजीत वर्तमान समय के एक बेहतरीन सिंगर साबित हुए हैं जिन्होंने पूरे विश्व भर में संगीत प्रेमियों को कई बेहतरीन गाने दिए हैं। अरिजीत सिंह लोगों के बीच भले ही एक सुपर स्टार हों पर अपने निजी जीवन में अरिजीत एकदम सीधे साधे व्यक्तित्व वाले इंसान हैं ।

आशिकी 2 फिल्म का गाना “तुम ही हो” के बाद अरिजीत दिनों दिन तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते गए। अरिजीत सिंगर के साथ एक मूजीक प्रोग्रामर, राइटर भी हैं ।

अरिजीत वाकई एक नायाब किस्म के व्यक्तित्व के धनी हैं, अरिजीत का नाम भले ही आज विश्व भर में गूंजता है पर आपको यह जान कर हैरानी होगी कि अरिजीत खुद कभी प्रसिद्ध नहीं होना चाहते थे।

आप अरिजीत की सादगी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि आज इतने पॉपुलर होने के बावजूद भी वह ज्यादा इंटरव्यू या फोटो खींचना पसंद नहीं करते ।

अरिजीत से जब पूछा गया कि उनकी पसंदीदा गाड़ी कौन सी है और वह कौन सी गाड़ी खुद इस्तमाल करते हैं ? तो अरिजीत जी का जवाब हैरान कर देने वाला था, अरिजीत कहते हैं “मेरे पास कोई कार नहीं, में आज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करता हूं, और अपनी रिकॉर्डिंग के लिए ऑटो रिक्शा से सफर करते हैं या कभी कबार साइकिल से” ।

Prakash Raj Wikipedia Biography In Hindi | प्रकाश राज जीवन परिचय

अरिजीत के इस जवाब से सभी हैरान हुए थे, जहां एक ओर कई सिंगर आपको डिजाइनर और महंगे कपड़ों में नजर आएंगे तो वही अरिजीत आज भी आपको अपने सरल और साधारण कपड़ों में नजर आते हैं और लोगों से उसी विनम्रता से व्यवहार करते हैं।

अरिजीत को लेकर क्या कहते हैं विद्वान संगीतकार

एक साक्षात्कार में संगीत निर्देशक और संगीतकार, प्रीतम ने कहा: “अरिजीत एक अच्छा गायक, एक स्मार्ट संगीतकार और एक बुद्धिमान संगीतकार भी है।

एक अन्य साक्षात्कार में, उन्होंने कहा, “अरिजीत में हर रिकॉर्डिंग को एक वास्तविक सहयोग बनाने के लिए आवश्यक क्षमता और खुलापन है। वह एक बहुत अच्छा लड़का भी है, जिसमें कोई अहंकार नहीं है। इससे मदद मिलती है”

श्रेया घोषाल ने टिप्पणी कि “वह बहुमुखी हैं और उनके पास एक भावपूर्ण आवाज है”

शंकर महादेवन ने कहा, “अरिजीत सिंह बनने से पहले मैं उन्हें जानता था। वह एक शिक्षित संगीतकार हैं, वह उनके सरगम को समझते हैं, और उन्हें गहराई मिली है

अरिजीत सिंह द्वारा गाये हुए टॉप गाने

1) फिर मोहब्बत, 2) राब्दा, 3) फिर ले आया दिल, 4) सावली सी रात है, 5) तुम ही हो, 6) मेरी आशिकी, 7) चाहू मैं या ना, 8) हम मर जायेंगे, 9) दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड, 10) कबीरा, 11) इलाही, 12) मैं रंग शरबतों का लाल इश्क, 13) कभी जो बादल बरसे, 14) मस्त मगन, 15) मुस्कराने की वजह, 16) देखा हजारों दफा, 17) हमारी अधूरी कहानी, 18) अगर तुम साथ हो, 19) गेरुआ, जनम जनम, 20) समझावन, 21) हरदम हमदम, 22) सूरज डूबा है।

संगीत के क्षेत्र में अरिजीत सिंह की उपलब्धियां

अरिजीत सिंह को अपनी बेमिसाल संगीत के लिए बहुत सारे अवार्ड मिले। साल 2014 में फिल्म आशिक़ी 2 का गाना “क्योंकि तुम ही हो” और साल 2016 में फिल्म रॉय का गाना “सूरज डूबा है” के लिए उन्हें फिल्म फेयर और बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया। बाकी अवॉर्ड्स निम्नलिखित हैं :

* फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स – 4
* फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स ईस्ट – 1
* आईआईएफए अवार्ड्स 15 गाइड्स अवार्ड्स – 2
* गीमा अवार्ड्स – 5
* मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स – 4
* आरएमआईएम पुरस्कार – 10
* स्क्रीन अवार्ड्स 3
* ज़ी सीन अवार्ड्स – 3
* स्टारडस्ट अवार्ड्स – 1
* 2014 में नेशनल इंडियन स्टूडेंट यूनियन यूके (UK) ने अरिजीत सिंह को ‘यूथ आइकॉन – म्यूजिक अवार्ड 2014’ दिया था।

* 2018 के 63 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में, उन्हें बद्रीनाथ की दुल्हनिया से “रोके ना रुके नैना” के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का पुरस्कार दिया गया था ।

* 2019 में, उन्होंने फिल्म “पद्मावत” के गीत ‘बिन्ते दिल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता।

* अरिजीत फिल्म के गाने “ऐ वतन” की अपनी गायन के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का सम्मानित किया गया “राज़ी” पर अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार।

अरिजीत सिंह की सामाजिक गतिविधियों

अरिजीत सिंह बॉलीवुड में बेहतरीन गायक के रूप में सक्रिय हैं अरिजीत जी हिंदी के अलावा बंगाली, मराठी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, असमी एवं गुजराती भाषा में भी कई गाने गा चुके है । अरिजीत सिंह एक अच्छे गायक होने के साथ एक अच्छे इंसान भी है ।

समाजसेवी संस्था से जुड़ कर वह असहाय लोगों की सहायता भी करते है । एक गैर सरकारी संगठन “लेट देयर बी लाइट” के संस्थापक हैं, जो कि गरीब लोगों के लिए कार्य करती है।

उनके एनजीओ का उद्देश्य ब्लड बैंक , गरीबी रेखा से नीचे के बच्चों को कपड़े, किताबें, स्टेशनरी आदि का वितरण, बड़े पैमाने पर गतिविधियों को शामिल करना है। अरिजीत जी बहुत कम उम्र में ही ऊँची ऊँची बुलंदियों को छू रहे है और लोगों के दिल पर राज़ कर रहे है ।

Written by newsghat

BDC Full Form In Hindi | बीडीसी चुनाव पूरी जानकारी

BDC Full Form In Hindi | बीडीसी चुनाव पूरी जानकारी

Software Engineer Kya Hota Hai | सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

Software Engineer Kya Hota Hai | सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने