Bank FD Rates: SBI समेत कई बड़े बैंकों ने शुरू की नई एफडी स्कीम! जानिए कौनसा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा रिटर्न
Bank FD Rates: अगर आप भी सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) एक बेहतरीन विकल्प है। आज हम आपको देश के ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 2025 में नई एफडी स्कीम शुरू की है और वह अपने ग्राहकों को अच्छा खासा रिटर्न भी दे रहे हैं।
Bank FD Rates: SBI समेत कई बड़े बैंकों ने शुरू की नई एफडी स्कीम! जानिए कौनसा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा रिटर्न
इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का नाम शामिल है जिन्होंने इसी साल कई आकर्षक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की हैं। इन नई FD स्कीम में अलग-अलग अवधि और ब्याज दरें (interest rates) ऑफर की जा रही हैं।
SBI हर घर लखपति स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने “हर घर लखपति” नामक एक रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम लॉन्च की है, जिससे ग्राहक आसानी से 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा पैसे जमा कर सकते हैं। इस स्कीम का उद्देश्य फाइनेंशियल प्लानिंग (financial planning) को आसान बनाना और लोगों को निश्चित लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करना है।
इस योजना का एक खास फीचर यह है कि ये नाबालिगों (minors) के लिए भी उपलब्ध है, जिससे कम उम्र में ही बचत की आदत विकसित हो सकती है। SBI इस स्कीम पर 3 और 4 साल की अवधि के लिए 6.75% ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटिजंस को 7.25% ब्याज मिल रहा है। अन्य अवधि के लिए सामान्य ग्राहकों को 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 7% ब्याज दिया जा रहा है।
SBI पैट्रन्स FD स्कीम
SBI ने सुपर सीनियर सिटिजंस (80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों) के लिए पैट्रन्स FD स्कीम पेश की है। इस योजना में सीनियर सिटिजंस को मिलने वाली ब्याज दर से 0.10% अधिक ब्याज दिया जाता है, जिससे वे अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
वर्तमान में, 2 से 3 साल की अवधि के लिए सुपर सीनियर सिटिजंस को इस योजना के तहत अधिकतम 7.6% ब्याज मिल रहा है। यह स्कीम नए और मौजूदा दोनों निवेशकों के लिए उपलब्ध है, जिससे वे अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
PNB की 303 और 506 दिन की स्पेशल FD
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने दो नई एफडी स्कीम पेश की हैं, जिनमें निवेशकों को आकर्षक ब्याज दर मिल रही है। इसमें 303 दिनों की एफडी पर 7% ब्याज दिया जा रहा है। जबकि 506 दिनों की एफडी पर 6.7% ब्याज उपलब्ध है। PNB की ये एफडी स्कीमें उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हैं, जो छोटी अवधि के लिए उच्च रिटर्न की तलाश में हैं।
IDBI चिरंजीवी FD
IDBI बैंक ने चिरंजीवी सुपर सीनियर सिटीजंस FD लॉन्च की है, जो खासतौर पर 80 साल और उससे अधिक उम्र के निवेशकों के लिए बनाई गई है। यह स्कीम उत्सव FD के तहत एक सीमित समय के लिए उपलब्ध है और इसमें ग्राहकों को बेहद आकर्षक ब्याज दरें मिल रही हैं। इनमें 555 दिनों की अवधि के लिए 8.05%, 375 दिनों के लिए 7.90%, 444 दिनों के लिए 8.00% जबकि 700 दिनों के लिए 7.85% ब्याज दिया जा रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा लिक्विड FD
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट नामक एक नया एफडी प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो लिक्विडिटी और आकर्षक ब्याज दरों को जोड़कर निवेशकों को बेहतर सुविधा प्रदान करता है।
इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिना एफडी तोड़े ग्राहक आंशिक निकासी कर सकते हैं, जिससे उन्हें अचानक जरूरत पड़ने पर भी बचत पर असर नहीं पड़ेगा। बैंक इस स्कीम पर नियमित एफडी की तरह ही ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जो 4.25% से लेकर 7.15% तक है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!