Bank Holidays: इस माह इतने दिन बंद रहेंगे बैंक! यहां चेक कर ले छुट्टियों की लिस्ट, नहीं तो झेलनी पड़ेगी परेशानियां
Bank Holidays: अगस्त का महीना खत्म हो गया है और सितंबर माह की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप इस माह बैंकों में जरूरी कामकाज निपटाने की सोच रहे हैं तो आपको बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए ताकि बाद में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
Bank Holidays: इस माह इतने दिन बंद रहेंगे बैंक! यहां चेक कर ले छुट्टियों की लिस्ट, नहीं तो झेलनी पड़ेगी परेशानियां
बता दें कि हर महीने की तरह इस माह भी बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। इस बार 14 दिन बैंक बंद रहेंगे जिसमें रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल है। हालाँकि 14 दिन बैंक बंद रहेंगे मगर इस दौरान ग्राहक कई बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
बैंक बंद के दौरान बैंक से जुड़े काम आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा कैश निकालने के लिए ATM का प्रयोग किया जा सकता है। चलिए जानते हैं कि इस माह में कौन-कौन से दिन और कहां-कहां बैंकों में छुट्टियां रहेगी।
इस माह 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
4 सितंबर को तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा पर गुवाहाटी में बैंक हॉलिडे है।
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
8 सितंबर को रविवार के चलते सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
14 सितंबर को दूसरे शनिवार पर सभी बैंक बंद होंगे।
15 सितंबर को रविवार के चलते सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
16 सितंबर को बारावफात के मौके पर हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कोची, कानपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, ऐजवाल, चेन्नई, देहरादून, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, रांची, श्रीनगर में बैंक हॉलिडे है।
17 सितंबर को मिलाद-उन-नबी के चलते गंगटोक और रायपुर के बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर को गंगटोक के बैंकों में पंग-लहबसोल की वजह से कोई कामकाज नहीं होगा।
20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर जम्मू-श्रीनगर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
22 सितंबर को रविवार के चलते पूरे देश में बैंक हॉलिडे है।
21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कोची और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
28 सितंबर को चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।