Bank News: बैंकों में 2 साल में जमा हुए 61 लाख करोड़ रुपये! एफडी कराने के मामले में सीनियर सिटीजन आगे
Bank News: बैंकों की बचत योजनाओं में घटते निवेश से डिपॉजिट ग्रोथ (deposit growth) पर असर देखने को मिला है। ऐसे में डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय और RBI ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं।
Bank News: बैंकों में 2 साल में जमा हुए 61 लाख करोड़ रुपये! एफडी कराने के मामले में सीनियर सिटीजन आगे
हालांकि, एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने डिपॉजिट ग्रोथ पर मौजूदा चिंता को खारिज किया है। एसबीआई ने इसको लेकर अपनी एक रिपोर्ट दी है जिसमें कहा गया है कि जमा वृद्धि के सुस्त पड़ने का मिथक महज सांख्यिकीय है।
डिपॉजिट ग्रोथ के मुकाबले लोन ग्रोथ (loan growth) में सुस्ती को जमा वृद्धि में कमी के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2023-24 में डिपॉजिट ग्रोथ क्रमशः 24.3 लाख करोड़ और 27.5 लाख करोड़ रुपये के साथ क्रेडिट से कम रही है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
जबकि वित्त वर्ष 2021-22 से जमा की कुल राशि आवंटित लोन से कहीं अधिक रही है। वित्त वर्ष 2021-22 से डिपॉजिट में कुल 61 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है जो लोन ग्रोथ के 59 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
एसबीआई के अर्थशास्त्रियों की माने तो बैंकों के पास एफडी कराने के मामले में वरिष्ठ नागरिक आगे रहे हैं। बैंकों में 47 फीसदी फिक्स्ड डिपॉजिट सीनियर सिटीजन्स ने कराई है। इसके अलावा युवा आबादी हाई रिटर्न वाले अन्य विकल्पों की तलाश कर रही है।