in

Best Tips for CIBIL Score : लोन डिफॉल्ट होने के बाद खराब हो गया है सिबिल स्कोर, इन टिप्स को अपनाकर करें इसे ठीक

Best Tips for CIBIL Score : लोन डिफॉल्ट होने के बाद खराब हो गया है सिबिल स्कोर, इन टिप्स को अपनाकर करें इसे ठीक

Best Tips for CIBIL Score : लोन डिफॉल्ट होने के बाद खराब हो गया है सिबिल स्कोर, इन टिप्स को अपनाकर करें इसे ठीक

 

CIBIL Score : अगर आपने किसी बैंक से लोन लिया और उसे सही समय पर नहीं चुकाया तो इससे बैंक लोन खराब होने की बदनामी या डिफॉल्टर का नाम तो मिलता ही है साथ ही आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो जाता है।

Indian Public school

CIBIL Score : जिन भी लोगों ने जीवन में लोन लिया हो या उसे लेने की कोशिश की हो वह सभी लोग सिबिल स्कोर के बारे में तो जानते ही हैं. सिबिल स्कोर आपके लोग प्राप्त करने की योग्यता का मापदंड है।

Bhushan Jewellers 2025

किसी भी बच्चे को अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए अच्छे मार्क्स की जरूरत होती है ठीक वैसे ही बैंक से लोन लेने के लिए आपको अच्छे सिबिल स्कोर की जरूरत रहती है।

अगर आपने किसी बैंक से लोन लिया और उसे सही समय पर नहीं चुकाया तो इससे बैंक लोन खराब होने की बदनामी या डिफॉल्टर का नाम तो मिलता ही है साथ ही आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो जाता है। तो चलिए हम आपको सिबिल स्कोर खराब होने के कारण और उसे सही करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं-

सिबिल स्कोर खराब होने का कारण

अगर आपने किसी बैंक से लोन लिया और उसकी सही समय पर किस्त वापस नहीं की तो यह आपके सिबिल स्कोर को खराब कर सकता है।

इसका सबसे आसान उदाहरण है कि आपने लॉकडाउन से पहले कोई लोन लिया और बाद में उसे लॉकडाउन के कारण नहीं चुका पाएं। लेकिन, बाद में आपके लोन ब्याज के साथ चुका लेने के बाद भी आपका सिबिल स्कोर कम से कम 2 साल तक खराब रहेगा।

क्रेडिट कार्ड बिल सही समय पर न जमा करने पर भी सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा।

इसके साथ ही बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन ना करने पर भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।

सिबिल स्कोर सुधारने का तरीका

सिबिल स्कोर सुधारने के लिए आप किसी तरह का लोन लेने पर उसका सही समय पर भुगतान जरूर करें। यही समय पर कर्ज का भुगतान करने पर सकारात्मकता या पॉजिटिविटी आती है। पैसे को वापस करने में किसी तरह की देरी आपके सिबिल स्कोर को खराब कर सकती है। इसके साथ ही अगर आपने किसी तरह की क्रेडिट कार्ड ले रखा है तो उसका पैसा भी सही समय पर चुकायें. किसी तरह की देरी आपके सिबिल स्कोर पर असर डालती है.

इसके साथ ही अपने लोन के पूरे भुगतान के बाद आप बैंक से इसका एनओसी लेना बिल्कुल ना भूलें। NOC ना लेने से भी सिबिल स्कोर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। लोन बेद करते समय बैंक की सारे Documentation को पूरा करना ना भूलें। इन सभी चीजों से आपका सिबिल स्कोर सुधरता है।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

क्या आपके Smartphone का स्टोरेज कम है और चाहते है बढ़ाना, तो डाउनलोड करें ये पांच जबरदस्त ऐप्स…

क्या आपके Smartphone का स्टोरेज कम है और चाहते है बढ़ाना, तो डाउनलोड करें ये पांच जबरदस्त ऐप्स…

येलो अलर्ट : हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, नही मिलेगी सर्दी से राहत

येलो अलर्ट : हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, नही मिलेगी सर्दी से राहत