JP Nadda: भाजपा का पीटरहॉफ में अभिनंदन समारोह! राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, कांग्रेस पर बरसे नड्डा
JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का शनिवार को हिमाचल में जोरदार स्वागत किया गया। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हुई जीत के बाद नड्डा पहली बार प्रदेश पहुंचे जिसपर हिमाचल बीजेपी ने उनके स्वागत के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया।

JP Nadda: भाजपा का पीटरहॉफ में अभिनंदन समारोह! राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, कांग्रेस पर बरसे नड्डा
इससे पहले उन्होंने शनिवार सुबह एयरपोर्ट रोड, डीएवी स्कूल के समीप मजठाई में भाजपा प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास किया। नड्डा ने 45 मिनट तक चले शिलान्यास पूजन में भाग लिया और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।
पीटरहॉफ में अभिनंदन समारोह
भाजपा प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास करने के बाद नड्डा शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचे जहाँ उन्होंने ओपन जीप में सवार होकर अभिवादन स्वीकार किया।

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नड्डा पर पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन सहित अन्य नेता माैजूद रहे।
सरकार पर खूब बरसे नड्डा
नड्डा ने अपने संबोधन में कहा “बिहार ने संदेश दे दिया कि तुम जितनी यात्राएं निकालो, तुम्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। मैंने हिमाचल की जनता को भी कहा था कि गलती मत करना। आज हिमाचल के विकास का एक ही मंत्र है, वो डबल इंजन की सरकार है। यहां बैठे लोग नियतन सत्ता का भोग, खाओ पियो मौज करो वाले हैं।

इसलिए, इनका मेल हमारे साथ नहीं बैठ पाएगा। उन्होंने आगे कहा गाड़ी में एक तरफ पहिये होंगे, एक तरफ नहीं होंगे तो गाड़ी चलेगी नहीं। नड्डा ने कहा कि किसी भी पार्टी को चलाने के लिए पांच ‘क’ चाहिए। पार्टी को कार्यकर्ता चाहिए, कार्यक्रम चाहिए, कार्यकारिणी, कोष और कार्यालय चाहिए। नड्डा ने कहा- हमने कहा था वक्फ बोर्ड को बदलेंगे।
वो देश के लिए ठीक नहीं है। मुस्लिम भाईयों के लिए भी ठीक नहीं है। ये तुष्टिकरण की राजनीति में मुस्लिम भाइयों को गलत प्रलोभन देकर समाज को आगे बढ़ाया जा रहा है। हमने वक्फ बोर्ड भी नियम कानून बदला। जो कानून मुस्लिम विरोधी थी, उसे मुस्लिम पक्ष में बनाया।
जेपी नड्डा ने कहा कि यूपीए के समय में जनता की चुनी हुई सरकार किसी एक जाति, वर्ग, परिवार की होकर रह जाती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति की संस्कृति बदल डाली। पीएम मोदी के नेतृत्व में अब जिम्मेदार, जवाबदेह, उत्तरदायी और जनता के बीच जाकर काम करने वाली सरकार है। यूपीए की राजनीति तुष्टीकरण, जातिवाद की है। हमारी राजनीति जवाबदेह सरकार है।
जयराम ने कांग्रेस को घेरा
उधर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा “हिमाचल की जनता आपदा से कराह रही है और सरकार आपदा में जश्न मना रही है। जश्न मनाने का स्थान भी मंडी को चुना, जहां सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है। एक तरफ आपदा के कारण पंचायत चुनाव स्थगित कर दिए, लेकिन जश्न जरूरी था।”

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!



