Big Breaking: पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने से भारी तबाही! मलबे में लोगों के दबने की आशंका! प्रशासन मौके की और रवाना
Big Breaking: जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने से भारी तबाही की सूचना मिली है।
देर शाम गांव के उपर जंगल में अचानक बादल फटा, जिसके सैलाब ने जंगल, सड़क और सिरमौरी ताल गांव को अपनी चपेट में ले लिया है।
Big Breaking: पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने से भारी तबाही! मलबे में लोगों के दबने की आशंका! प्रशासन मौके की और रवाना
सूचना पर पाँवटा साहिब का प्रशासन और विधायक मौके की और रवाना हुए है, लेकिन राजबन काँटा से थोड़ा आगे बाबा पत्थर नाथ मंदिर के पास से बड़े बड़े पेड़ सैलाब के साथ सड़क पर आए है जिस कारण समाचार लिखे जाने तक प्रशासन मौके पर नही पंहुचा था।
उधर, ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी है कि बादल फटने से गांव में भारी तबाही हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव मे एक मकान मलबे तले दब गया है जिसके नीचे लोंगों के होने की संभावना है। एनएच को भी भारी नुकसान हुआ है।
उधर, भारी आपदा को देखते हुए प्रशासन ने शिलाई-पांवटा साहिब एनएच पर सतौन से राजबन तक सफर न करने की सलाह दी है।
उधर, एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि जगह जगह पेड़ गिरे हुए है। मशीने लगाई गई है। गांव तक पंहुचने के प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल शिलाई-पाँवटा साहिब एनएच पर सतौन और राजबन के बीच कोई सफर न करें। नुकसान की पूरी जानकारी मौके पर पंहुचकर ही बताई जा सकती है।