BKD डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब की 4 छात्राओं को मिले लैपटाॅप
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के देवी नगर स्थित बीकेडी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब की 4 मेधावी छात्राओं को लैपटॉप मिले। यह लैपटॉप मेधावी छात्राओं को श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के अंतर्गत मिले हैं।
बीकेडी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब परिसर में बुधवार को बीकेडी शिक्षण संस्थान पांवटा साहिब के चैयरमेन सरदार ओंकार सिंह, प्रधान सरदार हरभजन सिंह, सदस्य सरदार नरेंद्र पाल सिंह सहोता व संस्थान के निदेशक डॉक्टर एसएस बैंस तथा प्राचार्य डॉ हरपुनीत कौर ने मेधावी छात्राओं को लैपटाप वितरित किए।
बीकेडी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब की प्राचार्य डॉ हरपुनीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि लैपटॉप प्राप्त करने वाली छात्राओं में बीकॉम की छात्रा हरप्रीत कौर सैनी, सबीहा मलिक, रुचि तथा बीए की कुलजीत कौर के नाम शामिल है।
बीकेडी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब की प्राचार्य डॉ हरपुनीत कौर ने इस अवसर पर मेधावी छात्राओं को लैपटॉप प्राप्त करने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।