Sirmour News : बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित! नर्सिंग कॉलेज नाहन की अंजलि ने प्रदेशभर में झटका दूसरा स्थान
Sirmour News : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अटल मेडिकल एवं रिसर्च विश्वविद्यालय (AMRU), मंडी द्वारा बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष (B.Sc 2nd Year 4th Semester) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।

Sirmour News : बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित! नर्सिंग कॉलेज नाहन की अंजलि ने प्रदेशभर में झटका दूसरा स्थान
इस परिणाम में माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। घोषित परिणामों के अनुसार अंजलि ने 9.38 एसजीपीए (SGPA) के साथ पूरे प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इसके साथ ही अंजलि ने माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा और मेहनत का परिचय दिया है। वहीं कॉलेज में द्वितीय स्थान अनन्या ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान सबा बेग ने हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया।


छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज की प्रधानाचार्या रिजी गिवरघीस, कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन तथा सचिव सचिन जैन ने सभी सफल छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्राओं की कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि यह सफलता कॉलेज के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं मार्गदर्शन का परिणाम है।
कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कॉलेज सेक्रेटरी सचिन ने बताया कि माता पद्मावती कॉलेज की छात्राएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं देकर न केवल माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का बल्कि सिरमौर जिला का भी नाम रोशन कर रही है |


Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


