in

Cheapest Easy Loan Tips: बैंक खुद बुलाकर दे रहे ये लोन, पिछले महीनों में लाखों ने उठाया फायदा, आप चूक न जाएं

Cheapest Easy Loan Tips: बैंक खुद बुलाकर दे रहे ये लोन, पिछले महीनों में लाखों ने उठाया फायदा, आप चूक न जाएं

Cheapest Easy Loan Tips: बैंक खुद बुलाकर दे रहे ये लोन, पिछले महीनों में लाखों ने उठाया फायदा, आप चूक न जाएं
Cheapest Easy Loan Tips: बैंक खुद बुलाकर दे रहे ये लोन, पिछले महीनों में लाखों ने उठाया फायदा, आप चूक न जाएं

Cheapest Easy Loan Tips: बैंक खुद बुलाकर दे रहे ये लोन, पिछले महीनों में लाखों ने उठाया फायदा, आप चूक न जाएं

Cheapest Easy Loan Tips: आज के समय में छोटी घरेलू या फिर कारोबारी जरूरत को पूरा करने के लिए ज्यादातर लोग सोना गिरवी रखकर कर्ज लेते हैं। इसमें सोने को बेचने की जरूरत नहीं पड़ता है।

पिछले एक महीने में अमेरिकी तथा यूरोपीय बैंकों में आए संकट से सोने में 7 से 8 फीसद की तेजी देखने को मिला है, इस तेजी से गोल्ड लोन लेने वालों के लिए राहत की खबर निकला हैं।

Cheapest Easy Loan Tips: बैंक खुद बुलाकर दे रहे ये लोन, पिछले महीनों में लाखों ने उठाया फायदा, आप चूक न जाएं

Bhushan Jewellers Dec 24

Cheapest Easy Loan Tips: आपको बता दे कि आपने यदि पहले सस्ते दाम के हिसाब से लोन लिया था तब आपलो उस वक्त की एलटीवी यानी लोन टू वैल्यू में अब अंतर आ गया होगा।

इस बढे़ अंतर के हिसाब से आप अपने कर्ज की राशि को आसानी से बढ़वा सकते हैं, पर ध्यान रहे दाम घटने पर बैंक या एनबीएफसी आपसे पैसा वापस भी आसानी से मांग सकता है।

आपको बता दे कि आप इस बात का ध्यान रखे कि गोल्ड लोन लेने से क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है, क्रेडिट स्कोर को दुरुस्त रखने के लिए समय पर किस्तों का भुगतान आपको करते रहना होगा।

यदि आप पैसा चुकाने में देरी करते है तब डिफॉल्ट के 90 दिन बाद बैंक सोना बेचकर अपना पैसा आसानी से प्राप्त कर सकता है।

Cheapest Easy Loan Tips: सिक्योर लोन होता है गोल्ड लोन

आज के समय में यदि आप लोन लेने के बारे में सोच रहे है तब आपको गोल्ड लोन लेना चाहिए, क्योंकि यह सबसे सिक्योर लोन होता है। बैंक में आप गोल्ड ज्वेलरी को रखकर आसान प्रोसेस से गोल्ड लोन ले सकते है।

गोल्ड लोन पर ब्याज दर लोन अमाउंट तथा बैंक पर निर्भर करता है, और 18 से 22 कैरेट के बीच की गोल्ड जूलरी तथा बैंक द्वारा ढाले हुए सिक्कों (50 ग्राम तक) पर गोल्ड लोन आसानी से ले सकते हैं।

Cheapest Easy Loan Tips: एलटीवी का गणित

उदाहरण के तौर पर बता दे कि आप 57000 के रेट पर गोल्ड लोन लेते हैं, तब आपको तय मानक के अनुसार आपको 45000 रुपये का कर्ज मिल जाता है।

अब कीमतें बढ़ने से आपके सोने की कीमत बढ़कर 60 हजार रुपये हो गया है, तब इस हिसाब से एलटीवी भी बढ़ जाता है, यानी लोन राशि के रूप में आपको ज्यादा रकम आसानी से मिल सकता है।

लोन देने वाली कंपनी से आप इस अंतर को आसानी से मांग सकते हैं या दाम कम होने पर आपसे वह मार्जिन मांगा जा सकता है।

Cheapest Easy Loan Tips: प्रमुख बैंकों और कंपनियों के गोल्ड लोन की ब्याज दरें

• एचडीएफसी 11 से 16%
• मुत्थूट 12 से 26%
• मण्णपुरम 9.90 से 24%
• कोटक महिंद्रा 10 से 17%
• एसबीआई 7% से शुरू
• कैनरा बैंक 7.35%से शुरू

Cheapest Easy Loan Tips: गोल्ड लोन लिमिट

गोल्ड लोन की लिमिट ग्राहक तथा बैंक के अनुसार अलग-अलग रहता है, और गिरवी के लिए आए सोने का वजन तथा शुद्धता गोल्ड लोन की वैल्यू प्रदान करता है।

कोटक महिंद्रा बैंक के अनुसार, ‘आपके लोन की लिमिट सीधे तौर पर आपके द्वारा दिये गए गोल्ड एसेट की वैल्यू के समानुपाती होता है, और हालांकि, बैंक के विवेक से एक ग्राहक/परिवार या ग्रुप को एक बार में न्यूनतम 20 हजार रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक का लोन प्रदान किया जा सकता है।

वहीं, एलटीवी यानी लोन टू वैल्यू 65 से 75 फीसदी की रेंज में हमेशा रहता है, इसका मतलब है कि आप अपने सोने के मूल्य के 75 फीसदी तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Cheapest Easy Loan Tips: प्रोसेसिंग फीस

आपको बता दे कि एसबीआई गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 31 मार्च, 2023 तक जीरो रूपये है, और एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक डिसबर्सल अमाउंट का एक फीसदी प्रोसेसिंग फीस ग्राहक से लेता है, और वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के 3 लाख तक के गोल्ड लोन में प्रोसेसिंग फीस जीरो रूपये।

 

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Electric Vehicles In India: गर्मियों में ऐसे रखें अपने इलैक्ट्रिक वाहन का ख्याल, नहीं तो भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान

Electric Vehicles In India: गर्मियों में ऐसे रखें अपने इलैक्ट्रिक वाहन का ख्याल, नहीं तो भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान

Paonta Sahib News: दर्दनाक सड़क हादसा में कार ने महिला की टांगे कुचली, चालक फरार

Paonta Sahib News: दर्दनाक सड़क हादसा में कार ने महिला की टांगे कुचली, चालक फरार