in

CMO ने 108 और 102 एंबुलेंस कर्मी किए सम्मानित, ये रही पुरस्कार की वजह

CMO ने 108 और 102 एंबुलेंस कर्मी किए सम्मानित, ये रही पुरस्कार की वजह

CMO ने 108 और 102 एंबुलेंस कर्मी किए सम्मानित, ये रही पुरस्कार की वजह

-मेरी एंबुलेंस स्वच्छ-एंबुलेंस अभियान के तहत मिला सम्मान

Indian Public school

-नाहन व पांवटा साहिब के कर्मी हुए पुरस्कृत

Bhushan Jewellers 2025

जिला मुख्यालय नाहन स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को 108 व 102 एंबुलेंस कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला के सीएमओ डा. संजीव सहगल ने 108 एंबुलैंस और 102 जननी एक्सप्रैस एंबुलैंस सेवा के कर्मचारी सम्मानित किए।

इस दौरान पायलट प्रमोद कुमार, ईएमटी तनु शर्मा, पायलट रवि चौहान, ईएमटी तुषार व कैप्टन आरिफ मोहम्मद को पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार मेरी एंबुलैंस स्वच्छ एंबुलैंस अभियान के तहत एंबुलैंस की स्वच्छता, उपकरणों की सही तरीके से देखरेख, दस्तावेज समय पर भरने के कारण कर्मियों को दिया गया। इस अवसर पर जीवीके ईएमआरआई के फ्लीट इंजीनियर पुनीत कुमार और जिला प्रभारी मनोज कोठारी मौजूद रहे।

जिला के सीएमओ डा. संजीव सहगल ने बताया कि मेरी एंबुलेंस स्वच्छ एम्बुलेंस के तहत आज जिला से चयनित 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा नाहन व पांवटा साहिब के कर्मियों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने आशा जताई कि सभी अस्पताल इस कार्यक्रम में अपनी एम्बुलेंस को स्वच्छ रखेंगे।

Written by

घर में चल रहा था ये घिनौना काम, जब पुलिस ने की छापेमारी तो….

घर में चल रहा था ये घिनौना काम, जब पुलिस ने की छापेमारी तो….

नाहन में इन कर्मियों को मिला सम्मान, पांवटा साहिब ब्लाक ओवरऑल श्रेष्ठ

नाहन में इन कर्मियों को मिला सम्मान, पांवटा साहिब ब्लाक ओवरऑल श्रेष्ठ