in

Credit Card कैसे करता है आपको बर्बाद ? बैंक कभी नहीं बताते ये नुकसान की बातें

Credit Card कैसे करता है आपको बर्बाद ? बैंक कभी नहीं बताते ये नुकसान की बातें

Credit Card कैसे करता है आपको बर्बाद ? बैंक कभी नहीं बताते ये नुकसान की बातें

 

हाल ही के कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में काफी वृद्धि देखी गई है। इन सभी के चलते क्रेडिट कार्ड का उपयोग भी पहले की अपेक्षा काफी बढ़ चुका है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए अच्छा होता है। क्योंकि इसमें ट्रांजेक्शन करने के बाद 50 दिन का पर्याप्त समय मिल जाता है जिससे भी क्रेडिट कार्ड यूजर को मदद मिल जाती है। साथ ही, बहुत बार इमरजेंसी में भी यह काम आ सकता है।

Bhushan Jewellers Nov

लेकिन ध्यान रहे इसके कुछ नुकसान भी है जिन्हें क्रेडिट कार्ड कंपनियां ढंग से नहीं बताती। वास्तविकता में, यदि क्रेडिट कार्ड का उपयोग अच्छे से नहीं किया जाए तो यह काफी नुकसान भरा हो सकता है।

सिर्फ न्यूनतम बैलेंस का भुगतान

अक्सर जब क्रेडिट कार्ड का बिल आपके सामने दिखाई देता है तो उसमें दो तरह की राशियां लिखी गई होती है Total Due (कुल बकाया) और Minimum Due (न्यूनतम बकाया)।

अधिकांश लोगों को ऐसा लगता है कि न्यूनतम बकाया चुकाने पर भी उनका काम चल सकता है। लेकिन असलियत बिल्कुल अलग हे ऐसा कभी नहीं करे। यदि आप बकाया राशि नहीं चुकाते हैं तो क्रेडिट कार्ड कंपनियो द्वारा काफी अधिक ब्याज दर लगाई जाती है। इसी कारण आपका बिल हर महीने बढ़ जाता है। अक्सर यह बात भी क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपको नहीं बताती है।

समय से बिल का पेमेंट ना करना

यदि आप क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर पेमेंट नहीं करते है तो यह महंगा पड़ सकता है। आपने अक्सर देखा होगा कि जब आपके फोन में रिचार्ज समाप्त होता है तो टेलीकॉम कंपनी या इसके बारे में आपको अलर्ट करती है। वही जब आपके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैंक लिमिट से कम राशि रह जाती है तो भी बैंक आपको अलर्ट देते हैं।

जबकि वही क्रेडिट कार्ड की बिल भुगतान को लेकर हमें कोई अलर्ट या मैसेज प्राप्त नहीं होता। इसका कारण यह है कि क्रेडिट कार्ड कंपनियां चाहती है कि आप देरी से बिल का भुगतान करें। जिससे ये कंपनियां आपसे समय पर पेमेंट ना होने के कारण फीस चार्ज करेगी। साथ ही इसका प्रभाव आपके क्रेडिट स्कोर पर भी सीधा पड़ता है।

Free EMI से जुड़ी ये समस्या

जब भी आप कोई महंगा समान खरीदने जाते हैं तो कार्ड कंपनियां उस ट्रांजैक्शन को फ्री में ईएमआई (No Cost EMI) में कनवर्ट करने के बारे में बताती है। आप इस बात को जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस पर कई तरह की नियम और शर्त लागू होती हैं। यदि ऐसी स्थिति में आप किसी भी नियम या शर्त का पालन नहीं करते है तो आपको काफी ज्यादा ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है।

Rewards Points का लालच

बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनियां क्रेडिट कार्ड जारी करते समय तो हमें रिवार्ड पॉइंट्स के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। लेकिन इस बारे में नहीं बताती है की हम उन रिवार्ड पॉइंट को कैसे रिडीम (Credit Card Reward Points Redeem Process) कर सकते हैं। इसी तरह कुछ समय बाद वे पॉइंट अपने आप ही एक्सपायर हो जाते हैं।

Fees में वृद्धि

अक्सर सभी बैंक आपको यह ऑफर देते हैं कि आप अपने सिल्वर कार्ड को गोल्ड कार्ड में और गोल्ड कार्ड को प्लेटिनम कार्ड में बदला सकते हैं। लेकिन इस बात को नहीं बताते हैं कि नया क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको ₹500 से लेकर ₹700 का शुल्क भी देना पड़ता है।

अधिकांश क्रेडिट कार्ड होल्डर को यह कॉल आती है कि आपके क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट फ्री में बढ़ाई जा रही है। लेकिन आपको इस बात से अनजान रखा जाता है कि इसके बाद आपका एनुअल चार्ज भी बढ़ जाएगा।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

जेसीबी लेकर दुल्हन को ले जाने पहुंचा दूल्हा, सिरमौर में पेश आया वाक्या

जेसीबी लेकर दुल्हन को ले जाने पहुंचा दूल्हा, सिरमौर में पेश आया वाक्या

WhatsApp-Telegram को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाईन, जान लें अगर किया ऐसा तो होगी कारवाई

WhatsApp-Telegram को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाईन, जान लें अगर किया ऐसा तो होगी कारवाई